दरभंगा 27 फरवरी 2022 असंगठित कामगार महासंघ ऐक्टू दरभंगा के बैनर तले बिजली मीटर रीडर के छटनी के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रतिवाद मार्च मीटर रीडर सन्तोष कुमार चौधरी,अमरनाथ राय के नेतृत्व में लहेरियासराय क्लब से कमिशनरी, समाहरणालय, टॉवर होते हुए लोहिया चौक से वापस लहेरियासराय टावर पर सभा में तबदील हो गया जिसे सम्बोधित करते हुए ऐक्टू के जिला प्रभारी उमेश प्रसाद साह ने कहा सरकार कॉरपोरेट और बिजली कम्पनी के फायदे के लिए प्रीपेड मीटर लगा रही है जिससे दरभंगा समेत पूरे बिहार में हजारों मीटर रीडर सड़क पर आ जाएगा और दूसरी ओर उपभोक्ता को दोगुना तीन गुना बिजली विल देना पड़ेगा सरकार के कामगार विरोधी, कॉरपोरेट नीति व कम्पनी राज व निजीकरण के खिलाफ 28 – 29 मार्च के राष्ट्रीय आम हड़ताल में बिजली कर्मी भी हड़ताल करेगा माले नगर सचिव सदीक भारती ने कहा दरभंगा शहरी क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है जिससे सैकडों मीटर रीडर बेरोजगार हो जाएगा और उपभोक्ता का कम्पनियों और एनजीओ के द्वारा आर्थिक शोषण और दोहन किया जाएगा जिसके खिलाफ 6 मार्च को नागरिक सम्मेलन आयोजित कर प्रीपेड मीटर का विरोध किया जाएगा सभा को सम्बोधित करते हुए माले नेता देवेन्द्र कुमार ने कहा प्रीपेड मीटर से जनता के जेब पर बिजली कम्पनी का हमला है जहाँ कहीं भी प्रीपेड मीटर लगाया गया वहाँ उपभोक्ता में असंतोष है दूसरी ओर दरभंगा समेत सूबे बिहार के हजारों मीटर रीडर का रोजगार छिन जाएगा, ग्रामीण क्षेत्र के मीटर रीडर को भी संगठित कर निर्णायक लड़ाई लड़ी जायगी आज के सभा को मीटर रीडर प्रसांत मिश्रा, रंजीत पासवान, शंकर चौधरी, राम कुमार, बलराम प्रसाद, मो अरमान, रंजीत वर्मा, राकेश महतो, कुंदन झा, आलोक पाठक,कुमुद कांत झा, कृष्ण कुमार मिश्र आदि दर्जनों मीटर रीडर सम्बोधित किया और प्रतिवाद मार्च में भाग लिया।
27 Feb 2022