70 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने एवं मुख्यमंत्री द्वारा घोषित को 2-2 लाख रुपये गरीबों को देने को लेकर 22-23-24 अगस्त सभी अंचल-प्रखंड पर होगा प्रदर्शन- माले
गरीबों को वासभूमि एवं पक्का मकान दे सरकार-उमेश कुमार
#MNN24X7 समस्तीपुर, उपभोक्ताओं के घरों में जबरदस्ती प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाना उपभोक्ता संरक्षण कानून का उलंघन है। यह मीटर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने हेतु बड़े पैमाने पर जनता की शोषण का हथियार साबित हो रहा है। तेज चलने समेत यह मीटर कई खामियों का शिकार है। इसके खिलाफ चल रही जनता की लड़ाई का भाकपा माले समर्थन करती है और इस लड़ाई में जनता के साथ रहेगी। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित बिहार के 94 लाख परिवारों को 2-2 लाख रूपये सहयोग देने में आय प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता लागू कर दी गई है लेकिन शिकायतें आ रही है कि अंचल गरीबों को 70 हजार रुपए से कम का आय प्रमाण-पत्र नहीं बना रही है। इसके खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत 22-23-24 अगस्त को सभी अंचल-प्रखंड का घेराव किया जाएगा। इस दौरान वासभूमि, पक्का मकान, पहुंच पथ, मनरेगा में ट्रेक्टर, जेसीबी का इस्तेमाल बंद कर मजदूरों को काम देने की मांग भी की जाएगी।
उक्त बातें भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में जिला स्थाई समिति की बैठक को रविवार को संबोधित करते हुए कहा।
बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने की।अमित कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महावीर पोद्दार, दिनेश कुमार, बंदना सिंह, अजय कुमार, ललन कुमार, फूलबाबू सिंह, जीबछ पासवान आदि ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
जिला सचिव उमेश कुमार ने अगस्त- सितंबर माह में पंचायत- प्रखंडों में छात्र-युवा, किसान-मजदूर एवं महिला जनसंवाद चलाये जाने के निर्णय की जानकारी दी।