#MNN24X7 दरभंगा, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र,निष्पक्ष,शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर 14-दरभंगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक जोगा राम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी राजीव रौशन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निर्देशानुसार जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा के द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन किया गया।

उल्लेखनीय है कि 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 79- गौड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र के 261 बूथ हेतु,80-बेनीपुर विधान सभा क्षेत्र के 298 बूथ, 81-अलीनगर विधान सभा क्षेत्र के 286, 82-दरभंगा ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के 313 बूथ, 83-दरभंगा विधान सभा क्षेत्र के 316 बूथ एवं 85-बहादुरपुर विधान सभा क्षेत्र के 311 बूथ हेतु 06 विधानसभा क्षेत्रवार के लिए 1909 बीयु, 1909 सीयु एवं 2317 वीवीपैट द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।

इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार,अपर समाहर्ता विभागीय जाँच कुमार प्रशांत, उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद,उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर शंभू नाथ झा आदि राजनीतिक दल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।