फर्जी पत्र देखकर जालसाजों के झांसे में ना पड़े-डीएम।
डालसा के सचिव ने डीएम को दी सूचना।
दरभंगा, 07 फरवरी 2022 :- जिला विधिक सेवा प्राधिकार,दरभंगा के सचिव द्वारा जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन को सूचित किया गया है कि उनके फर्जी हस्ताक्षर से किसी ने दरभंगा जिले के सभी सरपंच को पत्र जारी करते हुए न्यायपालिका की ओर से सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रत्येक वार्ड में दो रात्रि प्रहरी कर नियोजन 2500 रुपये प्रति माह के मानदेय पर 5 वर्षों के सेवाकाल के लिए करने का का निर्देश दिया है।
उन्होंने जिलाधिकारी को सूचित करते हुए कहा है कि यह बिल्कुल फर्जी पत्र है इस तरह का कोई पत्र उनके द्वारा जारी नहीं किया गया है।
जिलाधिकारी ने इस आशय की सूचना आम लोगों में प्रसारित करने का निर्देश दिया है। ताकि किसी असामाजिक तत्वों व जालसाज के चक्कर में समाज के भोले-भाले लोग ठगी का शिकार ना हो जाए।