15 हजार रुपये मिलेगी प्रोत्साहन राशि। जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा कराना होगा आवश्यक कागज़ात।
दरभंगा, 21 जुलाई 2022 :- सहायक निदेशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण मो. रिजवान अहमद द्वारा सूचना निर्गत करते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वर्ष – 2022 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय की (मुस्लिम) छात्राओं को 15 हजार की दर से प्रोत्साहन राशि सी.एफ.एम.एस प्रणाली के माध्यम से सीधे उनके खाते में अंतरित किया जाना है।
उक्त के आलोक में उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला के शैक्षणिक संस्थानों की संबंधित छात्राएँ वे अपना स्व-अभिप्रमाणित इंटरमीडिएट का अंक प्रमाण-पत्र, प्रवेश पत्र, पहचान पत्र की छायाप्रति, अपने बैंक पासबुक की छायाप्रति, आवासीय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर सहित अपने विद्यालय/महाविद्यालय के माध्यम से 20 अगस्त 2022 तक दरभंगा, समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, दरभंगा में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि प्रोत्साहन राशि का ससमय वितरण किया जा सके।
उन्होंने निर्गत सूचना में कहा कि विभाग से प्राप्त छात्राओं की सूची संबंधित शिक्षण संस्थानों को भेजा जा चुका है।