आज दिनांक 30 अगस्त, 2022 को दिन के एक बजे फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन, दरभंगा के तत्वावधान में विनोदानंद झा जी के अध्यक्षता मे स्वर्गीय श्रीकांत लाभ जी का 6वी पुण्यतिथि मनायी गई।

देशभक्ति के जज्बे को सलाम करती फिल्में।



इस अवसर पर प्रखंड सचिव अमीरीलाल यादव,उपाध्यक्ष रामचरण यादव, राजू झा, भाग्लू राम, मो कयूम, नौशाद जी, कैसर जी, त्रिफूल पास मान, विजय पासमान, मुकेश पंजियर, रवि राम, चुनचुन यादव, गुलाब राउत, गणेश यादव, अजय कर्ण आदि विक्रेताओं ने श्रधा सुमन अर्पित किये। अध्यक्षीय संबोधन के पश्चात सभा की समाप्ति की गयी।

>