दरभंगा। फ्रेंड्स ऑफ आनंद दरभंगा के द्वारा जेल में बंद ओझोल निवासी श्री अनिल सिंह के पुत्र श्री चंदन सिंह की हत्या जेल अधीक्षक दरभंगा के द्वारा करवाने के विरोध में आज बंगाली टोला से जेल गेट तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया और लहरिया सराय टावर पर जेल अधीक्षक का पुतला दहन किया गया है।

विदित हो कि जेल में जो अवैध तरीके से गांजा बीड़ी तंबाकू आदि जो भी अवैध समान है जेल अधीक्षक के इशारों पर बहुत ही ज्यादा दामों में बिकता है। इस बात का चंदन सिंह काफी विरोध किया करते थे इसलिए जेल अधीक्षक के द्वारा चंदन सिंह की हत्या करवाने की साजिश रची गई l प्रतिवाद मार्च और पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला संयोजक संतोष सिंह कर रहे थे। प्रतिवाद मार्च और पुतला दहन कार्यक्रम में हजारों युवा साथी ने भाग लिया। और सभी की एक ही मांग थी दरभंगा जेल अधीक्षक संदीप पासवान को बर्खास्त किया जाए। फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला संयोजक संतोष सिंह ने कहा की जेल में बंद बेहद गरीब कैदियों को सड़ा हुआ खाना दिया जाता है और जब यह लोग इसका विरोध करते हैं तो जेल अधीक्षक के इशारों पे पिटाई की जाती है। बीमार कैदियों से अंडे और दूध ऊंची कीमतों में बेचा जाता है। फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला संयोजक संतोष सिंह ने मीडिया के माध्यम से डीएम साहब से अनुरोध किया की जेल अधीक्षक की कारगुजारी ओं की जांच की जाए और गरीब कैदी को सुरक्षा मुहैया कराया जाए और उन्हें अच्छा भोजन और उचित चिकित्सा दिया जाए। आज के कार्यक्रम में अनिल सिंह, मुकेश महासेठ मुन्ना सिंह सुमित सिंह जितेंद्र सिंह गौरी शंकर चौधरी बंधन शर्मा शंकर शाह रीता सिंह राकेश राय प्रिंस खान और गौरी उपस्थित थे।