सदस्यों ने बहुमूल्य दिए सुझाव।
#MNN@24X7 दरभंगा, 26 जून, दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिला दण्डाधिकारी श्री राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ सम्पन्न कराने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला शांति समिति के सदस्यों ने 29, 30 जून एवं 01 जुलाई को बकरीद पर्व मनाये जाने की जानकारी दी। सदस्यों ने नमाज के वक्त ईदगाह एवं रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था, कुर्बानी स्थल पर चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, कुर्बानी के पश्चात् बचे हुए अवशेष का गढ़्ढ़ा खुदवाकर निष्पादन करवाने, नालों की साफ-सफाई की व्यवस्था नगर निगम के माध्यम से करवाने तथा निर्बाध बिजली की आपूर्ति, नशेरियों एवं बाईकर्स पर लगाम लगाने, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करने एवं मांस की दुकानों पर पर्दा लगवाने के सुझाव दिये।
जिला दण्डाधिकारी ने जिला शांति समिति के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभिन्न त्योहारों के अवसर पर भाईचारा, सदभाव एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने में सदस्यों ने सदैव सक्रिय भुमिका निभाई है, इसके लिए सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सदस्यों के सुझाव नोट किये गये हैं, जिसपर संबंधित विभाग एवं नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर निगम के उपप्रबंधक को समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये सुझाव के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी जिला शांति समिति के सदस्यों को सभी पर्व-त्योहार के अवसर पर सदभाव का माहौल बनाने रखने के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की पूरी तैयारी रहेगी, फ्लैग मार्च भी किये जाएंगे, सोशल मीडिया पर कोई भी व्यवधान वाले विषय प्राप्त होते ही वरीय पदाधिकारी को त्वरित सूचित किया जाए न कि इसे सोशल मीडिया पर फैलाया जाए, जिससे शांति भंग होने की संभावना हो।
धार्मिक स्थलों पर आपत्तिजनक वस्तु दिखने पर सबसे पहले उसका निष्पादन कराया जाए तथा 112 पर या संबंधित थाना को सूचित किया जाए।
बैठक में उप महापौर श्रीमती नाजिया हसन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चिन्द्रमा अत्री, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार, उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे। वहीं शांति समिति की ओर से मो. उमर, श्याम किशोर प्रधान, अशोक नायक, सीताराम चौधरी, सुजीत मल्लीक, अशोक कुमार सुरेश कुमार शर्मा, शशि कुमार नीलू, सचिन राम, जावेद अनवर, मो. नताशउल हक, मेराज, अब्दुल हमीद कुरैशी, अमर राम, अंकुर गुप्ता, रुस्तम कुरैसी, सुनील कुमार पप्पू, दीदार हुसैन चांद, सुनील कुमार मंडल, नारायण जी झा, ललन कुमार, पवन कुमार सिंह, नीरज कुमार वर्मा, इश्तियाक आलम, हरि नारायण सिंह, मदन कुमार, नेपाली कुमार, शाहनवाज कमर राजा, हसमत अली अंसारी, विष्णु चंद्र पप्पू, विष्णु देव शर्मा, कुशेश्वर महतो, मनोज कुमार सहनी, विपिन कुमार राय, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, अजय कुमार जनाल, सुधांशु कुमार सुभाष महतो, देवेंद्र कुमार झा एवं अन्य अन्य सदस्य उपस्थित थे।