दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोवीसी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने शनिवार को बक्सर स्थित के0 एन0 एस0 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यहां परीक्षा के अंतिम दिन दूसरी पाली में शास्त्री की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा में आज कुल 168 छात्र उपस्थित थे। प्रोवीसी ने सभी कक्षों का मुआयना किया और परीक्षार्थियों से भी जानकारी ली। शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त चल रही परीक्षा पर उन्होंने सन्तोष व्यक्त किया।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि उक्त केंद्र में बक्सर समेत छह कालेजों के छात्र परीक्षा दे रहे थे। वहीं उम्मीद की जा रही है कि उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 16 सितम्बर से शुरू हो सकता है। उधर, केंद्राधीक्षक डॉ रामावतार सिंह ने बताया कि रॉलसीट को लेकर कुछ परेशानी हुई थी लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत परीक्षा सम्पन्न करा ली गयी।