दरभंगा शहर में इन दिनों कुछ ना कुछ प्रतिदिन होता ही रहता है। आज प्रशासन की तत्परता से नीम चौक वार्ड नंबर 24 में बच्चे को लेकर हुई बहस, दो समुदायों के बीच भयंकर झड़प में बदलने से बच गयी।
आज दरभंगा शहर के लहेरिया सराय थाना अंतर्गत नीम चौक वार्ड नंबर 24 में बच्चे को लेकर दो समुदाय के बीच हुई भयंकर झड़प होने की सूचना बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे को लेकर पहले आपस में कुछ कहासुनी हुयी फिर देखते ही देखते भयंकर मारपीट और रोडेबाजी में बदल गयी।
स्थिति ऐसी बन गयी थी कि लगने लगा कि विवाद साम्प्रदायिक रूप ले लेगा। मगर प्रशासन की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में है ।इस घटना की सूचना जैसे ही थाना को दी गई,पूरी टीम तभी से मौके पर पहुंच गयी। वहीं एएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम कैम्प कर भी रही है बताया जाता है कि दो तीन लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज हेतु डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।