दरभंगा नर्सरी स्कूलों के लिए टीचर ट्रेनिंग का महत्व बढ़ गया है। देश के कई प्रदेशों में इस पर ध्यान दिया जा रहा है। ट्रेंड शिक्षक छोटे बच्चों की जरूरत को जल्द समझ लेते हैं और उसी के अनुसार शिक्षण प्रदान करते हैं। पहले लोग हाई स्कूल के शिक्षकों की ट्रेनिंग का नाम सुनते थे। लेकिन अब नर्सरी स्कूल में ट्रेंड शिक्षक की मांग बढ़ गई है।
आज दरभंगा नर्सरी टीचर ट्रेनिंग सेंटर के ग्रैंड ओपनिंग के शुभ अवसर पर माननीय विधायक श्री संजय सरावगी जी दिल्ली पब्लिक स्कूल मिर्जापुर director इंजीनियर मंजूर आलम एवं कोठिया के मुखिया मोहम्मद शब्बीर जी , सीतामढ़ी नर्सरी टीचर ट्रेनिंग के डायरेक्टर मिस्टर हिमांशु सर सहित अन्य अतिथि गण पधारे।
इस मौके के शुभ अवसर पर कुछ जन कल्याण हेतु शिविर भी लगवाये गये। जिसमें मुफ्त दंत चिकित्सा, मुफ्त मेडिकल चेकअप, ब्लैक ब्लड डोनेशन का कैंप लगाया गया। इस कैंप में लोगों ने 22 यूनिट ब्लड डोनेट किया। इस अवसर पर दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने रविवार को दरभंगा नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही कि दरभंगा जिले में ऐसे संस्थान की जरूरत थी।
संस्थान के निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि दरभंगा शिक्षा का बड़ा केंद्र है और यहां ट्रेंड नर्सरी टीचर की जरूरत है। उन्हें अपने क्षेत्र में ही ट्रेंड शिक्षक मिल जाएंगे।
इस अवसर पर संत चिन्मयानंद और हरिद्वार से आई साध्वी अनुग्रहबाई विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इनके अलावा मंजूर आलम और मो शब्बानी मौजूद रहे।
12 Jun 2022