दरभंगा-29 अप्रैल 2022 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राष्ट्रीय आवाह्न पर दरभंगा जिला परिषद् के द्वारा महंगाई, बेकारी, भ्रष्टाचार तथा सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने, एवं बढ़ते अपराध तथा पेयजल संकट के खिलाफ आम जनों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर पोलो मैदान स्थित धरना स्थल पर विशाल धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता कॉमरेड मणिकांत झा ने किया। वहीं धरने को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव नारायण जी झा ने कहा कि देश के अंदर रोजमर्रा के सामानों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि पेट्रोल, डीजल का दाम रोज बढ़ाकर साथ ही इस देश को संप्रदायिक उन्माद की आग में छोककर यह सरकार अपनी नाकामी छुपा रही है इसको देखते हुए पार्टी ने आज राष्ट्रीय आवाह्न पर देश के अंदर सभी जिला समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन कर रही है। दरभंगा में भी जिला समाहरणालय के धरना स्थल पर सैकड़ों मजदूर -किसानों व पार्टीजनो के द्वारा धरना पर बैठ कर बेतहाशा बढ़ रहे महागाई, बेकारी, भ्रष्टाचार संप्रदायिक उन्माद को समाप्त करने तथा दरभंगा जिला के अंदर रोज हो रहे हत्या एवं अन्य अपराधिक घटना पर रोक लगाने एवं जनता के ज्वलंत सवालों गहराते पेयजल संकट जिसमें लोग परेशान हैं तो दूर करने की मांग करते हैं। वही हम मांग करते हैं कि पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में रोज किए जा रहे वृद्धि पर रोक लगाने तथा पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। बेकारो को काम की गारंटी की जाए तथा बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जाए। बाढ़-सूखा एवं बिजली संकट का स्थाई निदान कोसी कमला एवं बागमती नदी के उदगम स्थल पर बहुउद्देश्य डैम बनाकर किया जाए। बढ़ती महंगी को देखते हुए किसानों के रबी फसल मक्का, मसूर एवं चना सहित सभी अनाज पर कम से कम ₹250 प्रति क्विंटल बोनस दिया जाए। वही किसान सभा के जिला अध्यक्ष और सीपीआई के जिला कार्यकारिणी सदस्य मुखिया राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि दरभंगा जिला के सभी चौरों से जल निकासी की व्यवस्था अविलंब किया जाए। ब्रह्मपट्टी मलौल, बेनीपुर, बहादुरपुर के दशरथपट्टी सहित दरभंगा जिला के सभी प्रखंडों में लंबित बासगीत पर्चा एवं बटाईदारी आवेदन का निष्पादन किया जाए। प्रधानमंत्री आवास की सूची का पुनर्मूल्यांकन कर सभी जरूरतमंद को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराई जाए। 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी किसान, खेतिहर-मजदूर को ₹10 मासिक वेतन दिया जाए। नल जल योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार का जांच कर सभी पंचायतों में लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। पीएचइडी द्वारा संचालित पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। ग्राम पंचायत राज उघरा में पीएचइडी द्वारा संचालित योजना का उच्च स्तरीय जांच कराया जाए। राशन से वंचित सभी परिवारों को अभिलंब राशन कार्ड मुहैया कर राशन उपलब्ध कराया जाए। सकरी, लोहट, रैयाम चीनी मिल एवं अशोक पेपर मिल को अभिलंब चालू किया जाए। अगर जिला प्रशासन उक्त मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर समस्याओं का निष्पादन नहीं करेगा तो हम लोग और उग्र एवं चरणबद्ध आंदोलन हेतु विवश होंगे। धरना के उपरांत पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल उक्त मांगों से संबंधित एक स्मार पत्र जिला अधिकारी से मिलकर सौंपा एवं जिलाधिकारी से वार्ता कर उक्त मांगो की गंभीरता से अवगत कराया। वही जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जिलास्तर की मांग पर अविलंब कारवाई करेगें वहीं सरकार से संबंधित मांगों को आगे अग्रसारित करेंगे। धरना को कार्यालय सचिव विश्वनाथ मिश्र, सुधीर कुमार राय, पंचायत समिति सदस्या गुड्डी देवी, शिव कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष पंकज चौधरी, हर्षवर्धन सिंह राठौर, गौतम कांत चौधरी, आशुतोष मिश्र, महेंद्र साह, मोहम्मद कलाम आदि ने संबोधित किया।