#MNN@24X7 दरभंगा, 30 जून, 2024 :- जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजन देव के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन बहादुरपुर प्रखंड के डरहार पंचायत भवन पर किया गया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता (प्रो बोनो) रामकुमार झा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। इनकी सुरक्षा एवं देख-भाल की जिम्मेदारी सबकी है।
उन्होंने कहा कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी नहीं कराना। शिक्षा के अधिकार के तहत उसे निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराना। इन सब के लिए संविधान के साथ साथ कानूनी प्रावधान भी है।
उन्होंने कहा कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, पाक्सो एक्ट जैसे कानून विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा के लिए हीं बनाए गए हैं।
उन्होंने माननीय सुप्रीम कोर्ट में दिनांक 29 जुलाई 2024 से 03 अगस्त 2024 तक आयोजित होनेवाले विशेष लोक अदालत एवं व्यवहार न्यायालय दरभंगा में दिनांक 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया।
मौके पर पीएलवी गौरीशंकर पासवान सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।