बहादुरपुर के बेदीपट्टी, चांडी में जॉबकार्डधारियों की हुई बैठक।
गरीबों को भूमिअधिकार आंदोलन तेज करना होगा- हरि पासवान
बहादुरपुर के पीओ लूट व झूठ का खेल बन्द करें- विनोद सिंह

चांडी(तारालाही), 16 जनवरी 2022।बहादुरपुर प्रखण्ड के तारालाही पंचायत के चांडी गांव में जॉबकार्डधारी मजदूरों की बैठक रेखा देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक में झारखंड विधानसभा के चर्चित विधायक महेंद्र सिंह के 17 वें शहादत दिवस पर दो मिनट का मौन श्रद्धांजिल देकर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मनरेगा मजदूर सभा के बहादुरपुर प्रखण्ड सचिव विनोद सिंह ने कहा अभी ग्रामीण इलाकों में भीषण ठंड व कोरोना के तीसरी महामारी के बीच भयंकर संकट झेल रहें हैं। और सरकार-प्रशासन सोयी हुई हैं।
जॉबकार्डधारियों को काम देने में आनाकानी किया जा रहा हैं और पदाधिकारी झूठ व लूट का खेल कर रहें हैं। इसके खिलाफ 20 जनवरी 2022 को बहादरपुर प्रखंड-अंचल पर आवेदन लो, काम दो, पर्चा दो आंदोलन के तहत प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में चलने का आह्वान किया। बैठक में महेश सहनी, राजकुमार पंडित, सोनम देवी, जगतारन देवी, सुंदरी देवी, दयावती देवी आदि ने भी विचार रखा।
वहीं प्रेमजीवर पंचायत के बेट्टीपट्टी में गब्बर पासवान की अध्यक्षता में जॉबकार्डधारियों की बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए खेग्रामस के प्रखण्ड सचिव सह जिला परिषद 7/3 के सदस्य प्रतिनिधि हरि पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार भूमिहीनों को बसाने के बदले उजाड़ने में लगी है। गरीबों के भूमिअधिकार आंदोलन तेज करना होगा। 20 जनवरी को अंचल कार्यालय को घेर लेना हैं।

दरभंगा से,,,पत्रकार,,,राजू सिंह कि रिपोर्ट।