कल दिनांक-17.08.2022 को 12ः00 बजे राजकीय कामेश्वर सिंह आयुर्वेदिक चिकित्सालय, (राज हॉस्पिटल) कामेश्वर नगर, दरभंगा में पंचकर्म विभाग के अंतर्गत शिरोधारा, शिरोलेप, नस्यकर्म (शिरोविरेचन), नाड़ी स्वेद इत्यादि का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसके द्वारा बहुत सारे साध्य एवं असाध्य बीमारियों का इलाज दरभंगा में ही हो सकेगा।

कल अपराहन 2 बजे से सेमिनार का आयोजन चिकित्सालय परिसर में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन माननीय पद्मश्री श्री हुकुमदेव नारायण यादव पूर्व मंन्नी भारत सरकार के द्वारा किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

इस सेमिनार मैं आसपास के आयुर्वेदिक चिकित्सक आमंत्रित है। सेमिनार का विषय क्लिनिकल इविडेन्सेस इन आयुर्वेद है जिसमें अतिथि वक्ता के रूप मे राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, पटना से रचना शरीर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0(प्रोे0) एस0एस0 गुप्ता द्रव्यगुण विभागाध्यक्ष डॉ0 (प्रोे0) महेन्द्र प्रसाद सिंह, सह प्राध्यापक डॉ0 गणेश प्रसाद गुप्ता तथा सहायक प्राध्यापक डा0 रमण रंजन व्याख्यान प्रस्तुत करेगें।

इसके साथ ही संस्था से डॉ0 दिनेश कुमार सहायक प्राध्यापक, संहिता एवं सिद्धांत विभाग एवं डॉ0 वीजेन्द्र कुमार सहायक प्राध्यापक, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग भी अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेगें।