#MNN@24X7 दरभंगा, 18 अक्टूबर, सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं जनता का सुझाव व अनुभव प्राप्त करने हेतु दरभंगा जिला अन्तर्गत बहेड़ी प्रखण्ड के पंचायत भवन, बिठौली में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा “राजा” की अध्यक्षता में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बिठौली में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम में  सर्वप्रथम स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला स्तरीय व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को पाग एवं चादर से सम्मानित किया गया।
जन-संवाद कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने श्रम संसाधन विभाग द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में, जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुधेन्दु ने बकरी पालन एवं कृषकों के लिए सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के संबंध में, डी.पी.एम (हेल्थ) ने प्रतिरक्षण, जननी बाल सुरक्षा व मुख्यमंत्री सहायता कोष योजना के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) सुश्री नेहा कुमारी ने सामाजिक सुरक्षा के संबंध में, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, दरभंगा ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में, जीविका के डी.पी.एम डॉ. ऋचा गार्गी ने जीविका समूह की गतिविधियां की विस्तृत जानकारी दी।

अध्यक्ष, जिला परिषद, दरभंगा श्रीमती रेणु देवी ने भी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

जन-संवाद कार्यक्रम के दौरान श्रम संसाधन विभाग के अन्तर्गत 03 लाभुक यथा – अम्बिका देवी, सुनीता देवी एवं मंजू देवी को 50-50 हजार रुपये का विवाह सहायता अनुदान एवं कुन्दन दास एवं रेणु कुमारी को 10-10 हजार रुपये नगद राशि उनके बैंक खाता में तथा राधे दास को साईकिल क्रय हेतु 3,500 रुपये का अनुदान दिया गया, जबकि 01 मृत लाभुक के आश्रित हीरा देवी को 02 लाख रुपये तथा दाह-संस्कार के लिए 05 हजार रुपये का अनुदान राशि का भी वितरण किया गया।

बिठौली में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश झा “राजा” ने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारी ने अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी दी है तथा उनके लाभ प्राप्त करने के उपाय भी बताएँ, जरूरी यह है कि आप इन सभी योजनाओं का लाभ उठावें और अपने समाज, राज्य व देश को विकसित करें।
 
उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभुक अपनी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रथम चरण के तहत खुले में शौच मुक्त कार्यक्रम एवं द्वितीय चरण के अन्तर्गत स्वच्छ गाँव, समृद्ध गाँव एवं स्वस्थ्य गाँव के अन्तर्गत गाँवों को कचरा मुक्त करने का अभियान सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी परिवारों को हरा एवं नीला डस्टबीन, सुखा और गीला कचरा को अलग-अलग रखने के लिए दिया गया है। साथ की कचरे को संग्रहित कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर लाकर उसे वैज्ञानिक तरीके से निष्पादित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत पुराने कुँआ, तालाब का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इसके साथ ही सभी चापाकल और कुँआ के समीप सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है। छत वर्षा जल संचयन स्थापित किया जा रहा है, ताकि भू-जल स्तर बना रहे। इसके साथ ही स्वच्छ वायु सभी को मिल सके, इसके लिए बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कराया जा रहा है। आप भी वृक्षोरोपण करें, अपने आस-पास साफ-सफाई रखे, ताकि अनावश्यक बीमारी के दौरान होने वाले खर्च एवं समय की क्षति से बचाव हो सके।

उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं भूमि विवाद समाधान, भू-अभिलेखों के डिजेटाइजेशन एवं ऑनलाईन लगान रसीद कटाने, खतियान डाउनलोड करने की सुविधा से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी खतियान ऑनलाईन उपलब्ध होंगे।

उन्होंने कहा कि अभियान बसेरा के अन्तर्गत भूमिहीन परिवारों को राजस्व विभाग द्वारा भूमि भी उलब्ध कराती है। सरकारी जमीन उपलब्ध होने पर बासगीत पर्चा दिया जाता है, जमीन उपलब्ध नहीं रहने पर राजस्व विभाग द्वारा क्रय निति के तहत भूमि क्रय कर प्रदान की जाती है।

उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के निपटरा हेतु प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी द्वारा सुनवाई कर विवाद का निष्पादन कराया जाता है।

उन्होंने कहा कि यदि दाखिल खारिज से संबंधित कोई समस्या हो, तो भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कोर्ट या अपर समाहर्त्ता न्यायालय में वाद दायर किया जा सकता है।

उन्होंने जन-संवाद कार्यक्रम में रैयतों से अपील किया कि वे 31 दिसम्बर, 2023 तक अपना जमाबंदी को हल्का कर्मचारी के माध्यम से आधार से लिंक करवा लें।

जन-संवाद कार्यक्रम में बैट्री चालित ट्राई साईकिल के लाभुक राज किशोर मंडल, सीताराम मंडल एवं अमरनाथ समेत कई लाभुकों ने अपना अनुभव साझा किया।

बिठौली पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम का मंच संचालन कृषि समन्वयक शम्भू नाथ झा द्वारा किया गया।

जन संवाद कार्यक्रम में बहेड़ी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के साथ-साथ जिला व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीगण, प्रखण्ड प्रमुख आरती देवी, पंचायत के मुखिया जी जानकी रमण राय व अन्य पंचायत जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।