दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल पंचायत के गणीपुर तरौनी में बागमती नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गनीपुर तरौनी निवासी बद्री पंडित के उन्नीस वर्षीय पुत्र हरिंद्र पंडित के रूप में हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक हरिंद्र पंडित बुधवार की शाम को बागमती नदी के किनारे शौच करने के लिए गया था। अधिक देर होने पर परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया, तो पाया कि बागमती नदी के किनारे हरेंद्र पंडित का कपड़ा और चप्पल रखा हुआ था। जिसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई।

वहीं सीओ द्वारा एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया। जहां गुरुवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया जहां घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर नदी में तैरते हुए हरेंद्र पंडित के शव को बरामद किया गया।

वहीं मौके पर पहुंच कर बहादुरपुर के उप प्रमुख मनोज सिंह, बीडीओ अलख निरंजन ने मृतक के परिजन को परिवारिक लाभ एवं कबीर अंत्येष्टि की राशि सौंपी।