बाबू वीर कुंवर सिंह बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव माने जाते हैं : एसपी सिंह
दरभंगा। शनिवार को कुंवर सिंह कॉलेज पर बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती विजयोत्सव के रूप में मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वर नगर दरभंगा के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि कुलसचिव मो मुस्ताक अहमद एवं मुख्य वक्ता डॉक्टर प्रभाकर पाठक महाविद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल प्रोफेसर अशोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया मौके पर अतिथियों का साफा एवं चादर पहनाकर स्वागत किया। अंग्रेजों से 1857 के आजादी की पहली लड़ाई में 80 वर्ष के बाबू वीर कुंवर सिंह का अहम योगदान रहा। बुढे होते हुए भी अंग्रेजों को पानी पिलाने दिया था। संबोधित करते हुए कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा बाबू वीर कुंवर सिंह जैसे योद्धा बिहार की धरती पर जन्म दिए यह बिहार एवं बिहार वासियों के लिए गर्व की बात है। आजादी की लड़ाई में उनका अहम योगदान था। वे सिर्फ बिहार के ही गौरब नही पूरे देश के लिए गौरब माने जाते हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर अतिथियों के सम्मान में डॉ ममता ठाकुर द्वारा स्वागत गीत गाया गया।