#MNN@24X7 दरभंगा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि विभागीय निर्देश के आलोक में People’s Plan Campaign (PPC)  के तहत पंचायत विकास योजना के निर्माण हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में बाल सभा का आयोजन अनिवार्य रूप से किये जाने से संबंधित निदेश संसूचित है। साथ ही केन्द्र प्रायोजित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना (RGSA) के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में बाल सभा का आयोजन अनिवार्य रूप से कराया जाना है।

उक्त के आलोक में उन्होंने कहा कि 14 नवम्बर 2023 को बाल दिवस के अवसर पर दरभंगा जिला में ग्राम पंचायत के संयुक्त प्रयास से सरकारी विद्यालयों में बाल सभा आयोजित किया जायेगा।

बाल सभा के आयोजन हेतु प्रखण्ड स्तर पर संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी, पंचायत समिति एवं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया  गया है। साथ ही उन्हें निदेशित किया गया है कि कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन हेतु अपने-अपने स्तर से संबंधित पंचायत सचिव एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक को यथोचित दिशा-निर्देश निर्गत करेंगे।
 
उन्होंने बताया कि बाल सभा में ग्राम पंचायत के 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे/बच्चियाँ शामिल होंगे। साथ ही सभा में ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी स्तर पर निर्वाचित सभी जनप्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य एवं बच्चों के माता-पिता या अभिभावक भी भाग लेंगे।
 
उन्होंने कहा कि बाल सभा का अनिवार्य रूप से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराया जायेगा। साथ ही प्रेस प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
 
उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत बाल सभा में लिये गये निर्णय को ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण हेतु विशेष ग्राम सभा में शामिल कर पारित कराना सुनिश्चित करेंगे।
 
पंचायत सचिव को निदेशित किया गया कि बाल सभा से संबंधित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में तैयार कर कार्यपालक पदाधिकारी, पंचायत समिति को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रखण्ड स्तरीय कार्यपालक सहायक को निर्देश दिया गया कि बाल सभा से संबंधित प्रतिवेदन, वीडियो एवं फोटोग्राफ आदि को गूगल फॉर्म में प्रविष्टि कर विभाग को उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया है।