-बहादुर प्रखंड के तेंगुआ गांव की घटना
#MNN@24X7 सिंहवाड़ा: सिमरी थाना क्षेत्र के जलवार पंचायत स्थित तेऊंगा गांव में जेनरल स्टोर संचालक धर्मेंद्र कुमार सिंह (37) की मौत बिजली के करंट से हो गई। बताया जाता है सोमवार की शाम विधुत प्रवाहित पोल के स्टैग (अर्थिंग तार) के संपर्क में आ जाने से शरीर का आंशिक भाग झुलस कर जख्मी हो गया।अचेत अवस्था में ग्रामीणों ने उपचार को लेकर डीएमसीएच भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक की पत्नी निशा कुमारी ने बेंता ओपी को आवेदन देकर कहा है कि सोमवार को लगभग दिन के 3:00 बजे गांव ड्राइवर मनोज सिंह के घर के पास बिजली के खंभे में ताना तार में सटने के बाद उनके पति धर्मेंद्र जख्मी हो गए। ग्रामीणों के द्वारा डीएमसीएच ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई है।
तीज व चौरचन पर्व के दिन अचानक धर्मेंद्र कुमार सिंह की मौत से शोक की लहर दौङ गई। घर में मातमी वातावरण हो गया।मृतक की माता इंदु देवी व पत्नी निशा कुमारी के आखों से आंसू थम नही रहे थे। वही दो पुत्र व तीन पुत्री में ज्येष्ठ शिवानी (10) शिवम (09) सिमरन (08) सुंदरम (07) सत्यम (05) चित्कार मार कर रो रही थी के अब परिवार का भरण पोषण कौन करेगा।मृतक धर्मेंद्र का लिची गाछी चौक पर सत्यम जेनरल स्टोर प्रतिष्ठान है।
मौके पर मुखिया मनोज कुमार सिंह ने घटना पर दुख प्रकट कर विधुत विभाग को मामले से अवगत कराया है।आपदा प्रबंधन व बिजली विभाग से सरकारी सहायता की मांग की है।