बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण गई एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री की जान चली गयी। बताते चलें कि नाम भिकारी महोतो उम्र लगभग 50 वर्ष। प्राइवेट से बिजली विभाग में काम करता था। वह तीन आदमी से फेज ठीक करने चढ़ा था साथ ही शट डाउन का सूचना ले कर भी चढ़ा था। लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उसकी जान चली गई। इस घटना को लेकर लोगों में भयंकर आक्रोश देखा गया है। घटना होने के बाद भी 4 घंटे तक बॉडी को पोल से नहीं उतारा गया। बिजली विभाग वाले फोन भी नहीं उठा रहें थे।
घटना के उपरांत केवटी थाने की पुलिस भी घटाना अस्थल पर पहुंची लेकिन बिजली विभाग के द्वारा पुलिस की बातों को अनसुना कर दिया गया। आक्रोशित लोगों ने NH 105 बढ़ाई रोड़ को ही घंटो जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन ने लोगों को मनाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे। इतना सब हो जाने के बावज़ूद ना ही घटनास्थल पर सदर ब्लॉक के सी ओ आए और ना ही बिजली विभाग के कोई ही कोई अधिकारी।