दरभंगा जिला के जाले पश्चिमी पंचायत देसारी मोहल्ला के वार्ड नंबर-15 के स्थायी निवासी लालबाबू के 9 माह के गर्भवती भैंसी की मौत विगत 27 जून दिन सोमवार को रास्ते में पानी में बिजली स्पर्शाघात के कारण हो गया ,जिससे उनका काफी नुकसान हुआ। जानकारी के हिसाब से यह घटना उस समय घटी जब शाम को भैंसी चराने के बाद उसे घर ले जाया जा रहा था । भैंसी की मौत के बाद बड़ी संख्या में लोगों का भीड़ देखने को मिला तथा काफी समय तक रास्ता अवरुद्ध रहा , जहां मौके वारदात जेसीबी की मदद से रास्ते को खाली कर मृत भैंसी को दफनाया गया ।
लालबाबू महतो ने बताया है कि मैंने 1 वर्ष पूर्व इस भैंसी को ₹60000 में खरीदा था । लेकिन आज सब कुछ बर्बाद हो गया । वे विकलांग है और उनके आजीविका का एक मात्र साधन भैंसी पालन ही था । उन्होंने बिजली स्पर्शाघात से भैंसी की मौत को लेकर कनीय अभियंता, बिजली विभाग जाले को व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से लिखित रूप से आवेदन बुधवार को देते हुए मुआवजा का मांग किया है , जिसकी प्रतिलिपि अवर प्रबंधक बिजली विभाग, दरभंगा तथा जिलाधिकारी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया है ।
दिए गए सामूहिक आवेदन पर धीरेन्द्र कपूर, अभय कुमार झा, रामसागर चौधरी, रमेश कुमार गुप्ता, आशीष कुमार झा, मो० गनी, मृत्युंजय झा, राकेश साह, कृपाल महतो, रामसिस महतो जैसे कई लोगों का हस्ताक्षर व अगुठा का निशान है।सामाजिक कार्यकर्त्ता धीरेन्द्र कपूर, रामसागर चौधरी, अभय कुमार झा, रमेश कुमार आदि ने बताया है कि उन्हें विभाग द्वारा मुआवजा हर हाल में मिलना चाहिए ।
सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कनीय अभियंता शशि शेखर सिंह से मुआवजा को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने भी अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें मुआवजा तो मिलनी चाहिए ।