#MNN@24X7 कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में गुरुवार रात बिहार का 25 हजार का इनामी बदमाश और पुलिस में बाघाचौर बंधे के पास मुठभेड़ हो गयी।जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पर बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाने में हत्या का मामला दर्ज है।पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक देसी तमंचा,एक कारतूस और मोबाइल बरामद किया है।
बाघाचौर बंधे पर किसी घटना को अंजाम देने पहुंचा था बदमाश।
तरैया सुजान प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह को गुरुवार की देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बाघाचौर बंधे पर बाइक के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह, एसआई आशीष सिंह, विकास मौर्य,रूपेंद्र पाल, कांस्टेबल घनश्याम यादव, रिशु यादव, राघवेंद्र सिंह और राहुल यादव के साथ मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के फुलुगनी गांव का रोहित कुमार है।
सिसवा बाजार के दुकानदार की थी हत्या।
11 नवंबर की शाम सात बजे थावे थाना क्षेत्र के अहिरौलीदान निवासी बीसागर अपने सात वर्षीय बेटे के साथ सिसवा बाजार से घर जा रहे थे,तभी रोहित कुमार ने सिर में गोली मार दी।इलाज के दौरान बीसागर की मौत हो गयी थी।थावे पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी।एसपी ने रोहित कुमार इनाम घोषित किया था।
(सौ स्वराज सवेरा)