पटना। बिहार में फिर से नदियां डराने लगी हैं. लोगों के मन में फिर से बाढ़ का डर सताने लगा है. बिहार में नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के कारण कोसी, बागमती, कमला बलान सहित कई नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं अन्य नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बागमती, कमला बलान, कोसी और महानंदा समेत कई नदियों का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.
नदियां खतरे के निशान से ऊपर:
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक बागमती नदी का जलस्तर रुन्नीसैदपुर में खतरे के निशान से 23 सेंटीमीटर ऊपर है. बागमती का बेनीबाद में जलस्तर खतरे के निशान से 64 सेंटीमीटर ऊपर है. मधुबनी जिले के जयनगर में कमला बलान का जलस्तर खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर है. मधुबनी जिले के झंझारपुर में कमला बलान का जलस्तर खतरे के निशान से 51 सेंटीमीटर ऊपर है. सुपौल जिले के बसुआ में कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 134 सेंटीमीटर ऊपर है. वहीं, खगड़िया जिले के बलतारा में कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 37 सेंटीमीटर ऊपर है. किशनगंज में तैयबपुर में महानंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. पूर्णिया जिले के ढेंगराघाट में महानंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. अररिया जिले की परमान नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 43 मीटर ऊपर है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार अधिकांश नदियों के जलस्तर में वृद्धि के संकेत हैं.
प्रदेश में बारिश की संभावना:
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कई स्थानों पर 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है. बाल्मीकि नगर में 68 मिलीमीटर, चनपटिया में 90 मिलीमीटर, समस्तीपुर में 84 मिलीमीटर, रोसड़ा में 70 मिलीमीटर, डुमरिया घाट में 91 मिलीमीटर, खगड़िया में 54 मिलीमीटर और बेनीबाद में 68 मिलीमीटर बारिश हुई है. अभी बिहार में कई जगहों पर रुक-रुककर या जोरदार बारिश होने की संभावान है.