maithilinewsnetwork
पटना: पटना के किन्नरों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब वो नेगी (शगुन) लेने बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी के सरकारी आवास पर पहुंचे. दरअसल हाल ही में बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के बेटे की शादी हुई है. किन्नरों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह नेगी लेने के मकसद से मंत्री के सरकारी बंगले पर पहुंच गए. नेगी लेने से पहले किन्नरों ने मंत्री जी के आवास पर मंगल गीत गाए और नृत्य भी किया. फिर इसके बाद मंत्री विजय चौधरी के परिजन किन्नरों के पास पहुंचे तो किन्नरों ने अपनी मांग रख दी. धीरे-धीरे दोनों पक्षों के बीच थोड़ी देर में बात बन गई.

आखिर में मामला 11 लाख रुपए नगद और ग्यारह सोने की चेन पर मामला सुलझ गया. किन्नरों की टोली जब मंत्री विजय चौधरी के आवास पर पहुंची तो उन्होंने सोचा नहीं होगा कि उन्हें मंत्री जी के आवाज से इतनी भारी-भरकम राशि और 11 सोने की चेन एक साथ मिलेगी. किन्नरों ने बताया कि हम नए जोड़े को आशीर्वाद देने आए थे और बदले में नेगी लेने. उन्होंने कहा कि उन्होंने नये जोड़े को आशीर्वाद दिया और बदले में उन्हें मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दिल खोलकर नेगी दी है. 11 लाख कैश और 11 सोने की चैन मिलने पर वे लोग काफी खुश हैं.

मंत्री विजय चौधरी के आवास से नेगी लेने के बाद किन्नरों का समूह बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास पर पहुंच गया. दरअसल हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बेटे की भी शादी हुई है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार के तमाम नेता मौजूद रहे. किन्नरों का समूह विजय सिन्हा के सरकारी आवास पर जमकर नृत्य करता हुआ नजर आया. मंगल गीत गाए और नये जोड़े को दुआएं दी. हालांकि स्पीकर विजय कुमार सिन्हा अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. इस कारण उन्हें बाद में आने को कहा गया. किन्नरों को उम्मीद है कि मंत्री विजय चौधरी की तरह ही विजय कुमार सिन्हा की ओर से भी उन लोगों को बहुत कुछ मिलेगा.