#MNN@24X7 आज दिनांक 26/11/2022 को बिहार ग्राम रक्षा दल जिला-मधुबनी के जवानों की एक आवश्यक बैठक प्रखंड मुख्यालय बाबूबरही के प्रांगण में हुई l बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार यादव जी किये और उक्त बैठक में मुख्य अतिथि दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत जी भी उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने कहा कि बिहार सरकार ग्राम रक्षा दल के नौजवानों को धोखा दे रही है। और सुवे बिहार में लाखों नौजवान दिग्भ्रमित होकर शोषण का शिकार हो रहे है। और दर-दर की ठोकरें खा रही है। बिहार सरकार के द्वारा ग्राम रक्षा दल के भविष्य के बारे में किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करने के कारण लाखों परिवार और ग्राम रक्षा दल के नौजवान बर्बाद हो रहे है। सूबे बिहार में ग्राम रक्षा दल की दुर्दशा के बारे में आंदोलन के माध्यम से वर्षों से सरकार, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान को आकृष्ट करते आ रहे हैं, लेकिन बिहार सरकार ग्राम रक्षा दल की मांगों की ओर संज्ञान लेने को अभी तक तैयार नहीं है।

राम प्रसाद राउत ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लाखों नौजवान को बर्बाद करने के उद्देश्य बिहार सरकार शायद इस संस्था का गठन किया है। सरकार ग्राम रक्षा दल की मांगे पूरी करें या इस संस्था को रद्द करें। सुवे बिहार में वर्षों से धरना, प्रदर्शन, भूख हड़ताल,घेराव, मोटरसाइकिल रैली तिरंगा यात्रा सहित अन्य आंदोलनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से कई वर्षों से आंदोलनरत हैं,लेकिन बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ता है कि बिहार सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगती।

ज्ञातव्य है कि मधुबनी समाहरणालय के सामने 61 दिनों तक लोकतंत्र बचाओ आंदोलन के माध्यम से भी सरकार प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान को आकृष्ट किया गया। पूर्व पीएचईडी मंत्री श्री रामप्रीत पासवान जी के पहल पर दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत जी के नेतृत्व में 30 जून को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात कर मिथिला परंपरा के अनुसार पाग़,दुपट्टा एवं गुलदस्ता से सम्मानित करते हुए बिहार ग्राम रक्षा दल के 11 सूत्री मांग पत्र समर्पित किया गया था। मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा बहुत ही सकारात्मक आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन बहुत दुख के साथ कहना पड़ता है कि अभी तक बिहार सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया या घोषणा नहीं किया गया है। जिसके कारण सुवे बिहार में लाखों नौजवान दिग्भ्रमित होकर शोषण का शिकार हो रहे हैं, इस विषय को वर्षों से बहुत ही प्रमुखता के साथ आवाज को बुलंद करता आ रहा हूं जो सर्वविदित है। लेकिन गूंगी, बहरी और अंधी सरकार सुनने को तैयार नहीं है।

सरकार सुनती नहीं और ग्राम रक्षा दल के लाखों नौजवान मानते नहीं। ग्राम रक्षा दल का गठन क्यों किए जब मानदेयी/ स्थायीकरण के लिए प्रतिक्रिया व्यक्त करते नहीं ?
दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राऊत ने सामाजिक कुरीतियां और नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का भी आह्वान किया क्योंकि नशा जीवन बर्बादी करने का सबसे बड़ा माध्यम है, लोगों में शिक्षा का अभाव होने के कारण लोग अपनी भलाई को नहीं समझ पा रहे हैं, इसलिए ग्राम रक्षा दल के नौजवानों को इस समय जागरूकता अभियान के माध्यम से नशे से होने वाले नुकसान से अवगत करवाकर नशा मुक्ति अभियान को तेज करने का भी आह्वान किए हैं।

इस बैठक में राम सौगारथ यादव, अनिल पासवान, देवचंद्र प्रसाद, सरोज पासवान, देवेंद्र कुमार, विश्वनाथ विश्वकर्मा, दिलीप कुमार राम, संजय कुमार यादव, भरत कुमार पंडित, संतोष कुमार ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के नौजवान उपस्थित थे।