-सिविल सर्जन के निर्देश से चलाया गया अभियान

-सदर प्रखंड में 34 आंख के मरीजों को दिया जायेगा चश्मा

दरभंगा,22 मार्च। बिहार दिवस पर सभी प्रखंडों के महादलित बस्तियों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत बस्तियों में रहने वाले लोगों की शारीरिक जांच व परामर्श दिया गया। विभाग की ओर से आंख के मरीजों को जांच के बाद चश्मा दिया जायेगा। वहीं कोरोना टीकाकरण पर जोड़ दिया गया है। इसमें 12 से 14 साल के बच्चों को प्राथमिकता के तौर पर वैक्सीन देने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा शिविर में आये लोगों को पूछताछ के बाद स्वास्थ्य संबंधी जांच के बाद उचित परामर्श दिया गया। बताया गया कि यह शिविर विभिन्न प्रखंडों में चलाया गया। इससे आसपास के क्षेत्र में रहने वाले महादलित समुदाय के लोग लाभान्वित हुये। जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक चलाया गया। विदित हो कि विभाग की ओर से विभिन्न प्रखंडों के अस्पताल समेत 352 जगहों पर शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।

लोगों को शिविर की दी गयी थी जानकारी:
शिविर के बारे में अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाने की जिम्मेदारी आशा को दी गयी थी। विभागीय निर्देश से आशा ने महादलित टोला में जाकर लोगों को शिविर के बारे में बताया। लिहाजा कई केन्द्र व अस्पतालों में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। इसके तहत कई केन्द्रों पर दर्जनों लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित शिविर में चिकित्सकीय परामर्श व जांच का लाभ उठाया। बताया गया कि सदर प्रखंड में सात जगहों पर यह अभियान चलाया गया। इसके तहत 282 लोगों की जांच की गयी। इसमें 34 आंख के मरीजों को परीक्षण के बाद चश्मा दिया जायेगा। मरीजों को बाद में संबंधित पीएचसी या आशा के माध्यम से चश्मा भिजवा दिया जायेगा।

12 से 14 साल के बच्चों को टीकाकृत करने पर जोर:
विभागीय शिविर के तहत सिविल सर्जन ने सभी प्रखंडों मे छूटे हुये लोगों को कोरोना से बचाव के लिये टीकाकृत करने का निर्देश दिया था। खासकर 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना रोधी वैक्सीन देने को कहा गया है। इसके अलावा अन्य उम्र के लोगों के लिये भी कोरोना वैक्सीन की डोज देने का निर्देश दिया गया है।