समस्तीपुर। शुक्रवार को समस्तीपुर शहर के एक निजी विवाह भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जब मुख्यमंत्री जी सुरक्षित नहीं हैं, तो हम और आप क्या, कल्पना कर सकते हैं।

बिहार में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है l अपराध की घटनाएं बेहद तेजी से बढ़ रही है l किसानो को समय पर खाद-बीज नहीं मिल रहा है l नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है l उत्तर प्रदेश चुनाव खत्म होने के बाद गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल के भाव में वृद्धि जारी है। आजकल फिल्म दिखाओ और देश का एजेंडा सेट करो, का काम चल रहा है l नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि हमारे उम्मीदवार रोमा भारती चुनाव जीतेंगे और विधान परिषद में मजबूती के साथ चुने हुए पंचायत जनप्रतिनिधियों की बातों को रखने का काम करेंगे। बिहार में पंचायती राज व्यवस्था को डबल इंजन सरकार कमजोर करने में लगी है। अधिकारों में लगातार कटौती कर रही है, जबकि पूर्वर्ती राजद सरकार ने महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था को मजबूती प्रदान की। बिहार सरकार पंचायत जनप्रतिनिधियों के मनोदय एवं भक्ता बढ़ाने के लिए उचित कदम नहीं उठा रही है l राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी कह चुके हैं कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है l गांव की आत्मा पंचायत भवन में बसती है l इसलिए पंचायत के प्रतिनिधियों को भी उचित मनोदय मिलना ही चाहिए l नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर रोमा भारती चुनाव जीतेगी तो त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के हक-हकूक व मान-सम्मान के लिए आवाज बुलंद करेगी l मौके पर उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता , समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , मोरवा विधायक रणविजय साहू , विभूतिपुर विधायक अजय कुमार , पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह , पूर्व विधायक अशोक वर्मा , पूर्व विधायक डाo एज्या यादव , पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रांतीय नेता अरविन्द सहनी, प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , प्रदेश सचिव सह पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, प्रदेश सचिव सह प्रमुख जवाहर लाल राय, राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय, भाकपा माले नेता फूलबाबू सिंह , भाकपा माले नेता रंजीत राम, माकपा नेता सत्यनारायण सिंह , जिला उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, पटोरी प्रमुख सुरेश राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला महासचिव ललन यादव , समाजसेवी शिवशंकर राय, युवा राजद प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , युवा राजद जिलाध्यक्ष राजू यादव , राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविंद पासवान , पूर्व जिला पार्षद शम्भू भूषण यादव , हसनपुर विधायक प्रतिनिधि विभा देवी , वरीय राजद नेता प्रेम प्रकाश शर्मा , पूर्व प्रमुख कमलकांत राय, रामविनोद पासवान , भिखारी लाल सिंह , विपीन सहनी, प्रमोद राम, राजेश्वर महतो , जितेन्द्र सिंह चंदेल , लालबहादुर पंडित , कर्पूरी ठाकुर , प्रोफेसर सत्यनारायण राय, अजय कुमार राय, हरिश्चन्द्र राय, मदन राय, नागमणि , उमेश प्रसाद यादव , शिवचंद यादव , सूरज कुमार दास, मोo याहया उर्फ बरसाती , मोo असफाख
प्रमोद राय, मुकेश यादव , चमन कुमार , नवीन कुमार , मोo ￰तबरेज, सौरभ सुमन , प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद उर्फ ननकि, मोo जाबिर, ज्योतिष महतो , रविन्द्र कुमार रवि , सुजीत कुमार , अनिल कुशवाहा , रंजीत कुमार रम्भू , संदीप सरकार, मनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू तथा जयलाल राय आदि मौजूद थे l