दरभंगा ।बिहार के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य भागों में रविवार को गलन के साथ ठंड बढ़ गयी. प्रदेश के 32 जिलों में न्यूनतम पारा 11 डिग्री से कम दर्ज किया गया. हिमालय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी से प्रभावित पछुआ-उत्तरी हवा इन इलाकों में तेजी चल रही है. इससे कंपा देने वाली ठंड ने बिहार में प्रभावी ढंग से फिर दस्तक दे दी है. ठिठुरन और कनकनी भी महसूस की गयी़ अगले 24 घंटे में बिहार में रात और दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने के आसार हैं. कुछ इलाके में मध्यम घना कोहरा छाने का भी अनुमान है.