#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के चेहराकला प्रखंड में पदयात्रा शिविर में प्रशांत किशोर ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 50 सालों में बिहार में जिस भी दल ने काम किया है उसको सही मान लीजिए। मान लीजिए कांग्रेस ने भी अपने शासनकाल में बहुत अच्छा काम किया, मान लीजिए लालू जी के शासनकाल में जो गरीब और सामाजिक रूप से पिछड़े थे उनको आवाज मिल गई, ये भी मान लीजिए नीतीश कुमार ने भी अपने शासनकाल में विकास कर दिया। यदि सब की बात को सही भी मान लिया जाए तो भी आज बिहार देश का सबसे गरीब, बेरोजगार, आशिक्षत और सबसे ज्यादा भुखमरी वाला राज्य है। उ
न्होंने कहा कि आज बहस करने की कोई बात ही नहीं है, यदि सभी दलों ने काम किया है तो भी हमारी स्थिति आज सबसे खराब है। तो जिस रास्ते पर बिहार पिछले 50 सालों से चल रहा है उस रास्ते पर चलकर बिहार का विकास मुमकिन नहीं है पिछले 50 सालों में 27 से ज्यादा मुख्यमंत्रियों ने शासन किया लेकिन बिहार की दशा में कोई सुधार नहीं है।