पटना में आयोजित बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक प्रपत कर किलकारी दरभंगा का नाम रोशन किया किलकारी दरभंगा के कराटे प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार आनंद व मुकेश पवन के मार्गदर्शन में महारानी कुमारी गोल्ड, सावन परवीन, मंजीत कुमार,प्रिंस कुमार झा, सूरज कुमार सिल्वर आदित्य कुमार व प्रिंस कुमार कांस्य पदक प्राप्त किया है।

उपरोक्त शानदार सफलता पर सरकारी अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए सभी विजेता प्रतिभागी को उज्जवल भविष्य की कामना दिए। गोल्ड मेडलिस्ट महारानी कुमारी सहित विजेता प्रतिभागी के अंदर हुनर का बौछार है केवल सही दिशा दशा और प्रशासनिक सहयोग मिलता रहा तो मुझे पूर्ण भरोसा है देश स्तर तक अपना नाम दरभंगा जिला का नाम रोशन करेगी।

शानदार सफलता पर किलकारी दरभंगा के प्रमंडल कार्यकर्म समन्वयक पदाधिकारी प्रणव भारती और स्नेहा रानी सहायिक कार्यकर्ता पदाधिकारी ने बचे की उज्ज्वल भाविश का कामना करते हुए आगामी प्रतियोगिता में बचाओ को भेजने का संपूर्ण भरोसा दिलाया है।