दरभंगा। बिहार सरकार के राजस्व एवं भुमि सुधार विभाग के अन्तर्गत भू अर्जन निर्देशालय के आदेशानुसार बिहार राज्य विधि आयोग पटना के सचिव पद से सेवानिवृत्त मो परवेज आलम ने नवगठित भूमि अर्जन , पुनर्वासन व पुनर्ब्यवस्थापन प्राधिकार दरभंगा के पीठासीन पदाधिकारी पद पर‌ मंगलवार को योगदान कर किया। बिहार के राज्यपाल के आदेश से निदेशक भू अर्जन सह अपर सचिव ने मो. आलम का पदस्थापना आदेश 10 मार्च को जारी किया था।

सरकारी कार्य के लिए भूमि अर्जन करने के क्रम में उचित प्रतिकर भुमि मालिकों को मिले ।इसके लिए प्रमंडल स्तर पर इस प्राधिकार का गठन किया गया है। इसके क्षेत्राधीन दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर जिला अन्तर्गत भूमि अर्जन में उचित प्रतिकर भु स्वामियों को मिलने का मार्ग सरकार ने प्रशस्त कर दिया है। दरभंगा के अतिरिक्त पटना गया मुजफ्फरपुर मुंगेर सहरसा भागलपुर सारण पूर्णिया में प्राधिकार गठित किया गया है। अब किसी भी व्यक्ति को उचित भूमि अर्जन मुआवजे से बंचित नहीं होना पड़ेगा।