शनिवार को बिहार विधान सभा में विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने प्रश्न संख्या — 3300 के द्वारा समस्तीपुर सदर अस्पताल में बंद पड़े अल्ट्रासॉउन्ड मशीन का मामला उठाया l उन्होंने कहा कि वर्षो से अल्ट्रासॉउन्ड मशीन बंद रहने व टेक्नीशियन के नहीं रहने की वजह से जांच प्रभावित हो रहा है l फलतः गरीब मरीजों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l जनहित में सदर अस्पताल के बंद पड़े अल्ट्रासॉउन्ड जांच को प्रारम्भ किया जाय l इसके उत्तर में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने सदन को बतलाया कि डाo अदिति प्रियदर्शनी , स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ को अल्ट्रासॉउन्ड संचालन हेतु प्राधिकृत किया गया है l उनकी देखरेख में सदर अस्पताल समस्तीपुर में अल्ट्रासॉउन्ड सुविधा बहाल कर दी जायेगी l वही दूसरी ओर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने प्रश्न संख्या – 4653 के द्वारा बिहार राज्य स्वास्थ्य व परिवार कल्याण संस्थान शेखपुरा, पटना में बहाली का मामला उठाया l उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, शेखपुरा पटना हेतु विभिन्न पदों हेतु वर्ष 2019 में विज्ञापन प्रकाशित हुआ था l जनवरी 2021 को साक्षात्कार के उपरांत अंतिम मेघा सूची भी तैयार होने के बाद भी अब तक चयनित अभियर्थियों की बहाली नहीं हो सकी है l सरकार को इस ओर पहल करना चाहिए l प्रश्न का उत्तर देते हुए सदन में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संस्थान में नियुक्ति हेतु कार्रवाई वर्ष 2022-23 में संपन्न करा ली जायेगी l
26 Mar 2022