बिहार विवि अंतर्गत स्नातक पार्ट- 1की परीक्षा शुरू।

#MNN@24X7 मोतिहारी। बिहार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक प्रथम खण्ड की परीक्षा शहर के पांच केन्द्रों पर मंगलवार को शुरू हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रथम पाली में 4499 परीक्षार्थियों अर्थशास्त्र, हिन्दी, गणित, संस्कृत, समाज शास्त्र और म्यूजिक की परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली में 6967 छात्रों ने रसायनशास्त्र, भौतिकी, इतहास, राजनीति शास्त्र और कॉमर्स की परीक्षा दी। कहीं से किसी निष्कासन की सूचना प्राप्त नहीं है।

परीक्षा के दौरान कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से अनुपालन किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार के एसएनएस कॉलेज केन्द्र पर प्रथम पाली में कुल 910 परीक्षार्थियों में 872 उपस्थित जबकि 38 अनुपस्थिति रहे। वहीं दूसरी पाली में कुल 1233 में 1198 उपस्थित और 35 अनुपस्थित रहे।श्रीकृष्ण सिंह महिला कॉलेज केन्द्र पर प्रथम पाली में कुल 375 में 366 उपस्थित और 09 अनुपस्थित, जबकि दूृसरी पाली में कुल 719 में 703 उपस्थित और 16 अनुपस्थित रहे। एमएस कॉलेज केन्द्र पर 904 में 874 उपस्थित और 30 अनुपस्थित जबकि दूसरी पाली में 1225 में 1208 उपस्थित और 17 अनुपस्थित रहे।

पंडित उगम पांडेय कॉलेज केन्द्र पर पहली पाली में1037 में 1007 उपस्थित और अनुपस्थित रहे। एलएनडी कॉलेज केन्द्र पर पहली पाली में 1450 में 1380 उपस्थित और 70 अनुपस्थित जबकि दूसरी पाली में 2200 में 2075 उपस्थित और 125 उनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल की तैनताी की गयी हैजिससे कि किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।