लंबित कार्यों को शीघ्र निष्पादन का प्रयास- चेयरमैन।
#MNN@24X7 दरभंगा, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्चतर माध्यमिक), बुद्वमार्ग, पटना के आठवें तल पर स्थित बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना के कार्यालय में मंगलवार को अपराह्न् पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय, चेयरमैन प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी (पूर्व कुलपति, पटना विश्वविद्यालय, पटना) से शिष्टाचार भेंट के लिए उनके कक्ष में पहुंचे।
विदित हो, बिहार के विश्वविद्यालयों में दीपावली, छठ, भैया दूज आदि की छुटी 11 नवंबर से 21 नवंबर तक घोषित है। डॉ राय ने बताया कि चेयरमैन साहब को छात्र जीवन से जानते हैं। व्यस्तता के कारण उन्हें चेयरमैन बनने पर बधाई नहीं दिए थे। मंगलवार को संयोगवश भेंट हुई तो शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गनिर्देशन में लंबित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि लंबित कार्यों का जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए।