23 परीक्षा केन्द्रों पर 19,169 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा।

दरभंगा, 29 जुलाई 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ द्वारा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद् द्वारा 30 जुलाई 2022 (शनिवार) को आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (DCECE{PE/PPE}) तथा 31 जुलाई 2022 (रविवार) को आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (DCECE{PM/PMM}) को लेकर को लेकर स्टैटिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं अन्य संबंधित दण्डाधिकारी को ब्रिफिंग की गयी।

उन्होंने कहा कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद् द्वारा दरभंगा जिला में उक्त परीक्षा के आयोजन हेतु जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा को जोनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।
 
उन्होंने कहा कि जिला दण्डाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत जिला संयुक्तादेश में उक्त परीक्षा को दरभंगा जिला में स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन करने हेतु जिलाधिकारी-सह-जोनल को-ऑर्डिनेटर, दरभंगा द्वारा अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ को सहायक जोनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।
 
बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला अन्तर्गत नगर क्षेत्र स्थित कुल – 23 परीक्षा केन्द्रों यथा – प्लस 2 सुन्दरपुर उच्च विद्यालय, बेला, दरभंगा, प्लस 2 एम.सी. उच्च विद्यालय, कादिराबाद, दरभंगा, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मब्बी, दरभंगा, प्लस 2 एम.ए.आर.एम. विद्यालय, लालबाग, दरभंगा, एम.आर.एम कॉलेज, लालबाग, दरभंगा, एम.एल.एस.एम. कॉलेज, दरभंगा, सी.एम. साईंस कॉलेज, दरभंगा, प्लस 2 राज उच्च विद्यालय, दरभंगा, प्लस 2 देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, लालबाग, दरभंगा, प्लस 2 सर्वोंदय उच्च विद्यालय, गंगासागर, दरभंगा, मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा, सी.एम. कॉलेज, किलाघाट, दरभंगा, प्लस 2 बी.के.डी. राजकीय बालक उच्च विद्यालय (जिला स्कूल), लहेरियासराय, दरभंगा, मिल्लत कॉलेज, दरभंगा, एच.बी. सोगरा हसन मेमोरियल उर्दू बालिका उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा, के.एस. कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा, प्लस 2 कर्पूरी ठाकुर राजकीय बालक उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा, प्लस 2 शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा, एम.के. कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा, प्लस 2 एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय, दरभंगा, आर.एन.एम. राजकीय बालिका प्लस 2 विद्यालय, लहेरियाराय, दरभंगा, प्लस 2 पूर्वाचल उच्च विद्यालय, आर.एस. टैंक, लहेरियासराय, दरभंगा एवं प्लस 2 एम.के.पी. विद्यापति उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा में निर्धारित है।
  
उन्होंने कहा कि 30 जुलाई 2022 (शनिवार) को आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 01 पाली यथा – पूर्वाह्न 11ः00 बजे से 01ः15 बजे अपराह्न तक तथा 31 जुलाई 2022 (रविवार) को आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 02 पाली में यथा – प्रथम पाली पूर्वाह्न 11ः00 बजे से 01ः15 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 02ः00 बजे अपराह्न से 04ः15 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला में संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में कुल – 19,169 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
 
उन्होंने सभी संबंधित दण्डाधिकारी को कहा कि पर्षद द्वारा जिला को उपलब्ध कराये गए परीक्षा से संबंधित सामग्री परीक्षा केन्द्रों को ससमय उपलब्ध करा दिया जाएगा। कहा कि केन्द्राधीक्षक तथा परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मी अपने-अपने आवंटित परीक्षा केन्द्र पर पूर्वाह्न 07ः00 बजे निश्चित रूप से पहुँच जाएगें।
 
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में 08ः00 बजे पूर्वाह्न से 10ः30 बजे पूर्वाह्न तक परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति होगी। निर्धारित समय के बाद केन्द्राधीक्षक अपने स्तर से समुचित कारण के जांचोपरान्त ही पूर्वाह्न 10ः45 बजे तक अभ्यर्थियों का प्रवेश देंगे तथा इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 
 
उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षकों को निदेशित किया कि परीक्षा केन्द्रों के मुख्य द्वार पर ही समुचित व्यवस्था के साथ परीक्षार्थी का सही से जाँच कर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। साथ ही परीक्षार्थी को मास्क, हैण्ड सैनिटाइजर, पारदर्शी पानी बोतल, ब्लू/काला बॉल पेन, फोटोयुक्त मैट्रिक प्रवेश पत्र/विद्यालय पहचान पत्र तथा बी.सी.ई.सी.ई-2022 का प्रवेश-पत्र के साथ ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मी/वीक्षक परीक्षा अवधि में मास्क तथा हैण्ड ग्लब्स लगाकर रखेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी को हवाई चप्पल तथा आधे बाजू के शर्ट/कुर्ती में ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने दिया जाएगा।
  
उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी फेस मास्क में नहीं आते है, तो केन्द्राधीक्षक उन्हें फेस मास्क उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर सभी केन्द्राधीक्षक एवं परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त वीक्षक एवं कर्मी परीक्षा तिथि को परीक्षा प्रारंभ होने के 02 घंटे पूर्ण ही उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि परीक्षा तिथि से 01 दिन पूर्व ही पर्षद् द्वारा उपलब्ध कराये गये दिशा-निर्देश के अनुरूप अभ्यर्थियों की बैठने की योजना एवं अन्य सारी व्यवस्था पूरी कर लेना सुनिश्चित करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायो मैट्रिक यंत्र द्वारा लेने की व्यवस्था की गयी है। कहा कि ऑपरेटर द्वारा उपस्थिति पूर्ण कर लेने के बाद केन्द्राधीक्षक की निगरानी में ही बायो मैट्रिक मशीन में कैप्चर डाटा को सिंक्रनाइज कर सर्वर पर अपलोड करेंगे। केन्द्राधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके केन्द्र पर उपस्थित अभ्यर्थी और बायो मैट्रिक मशीन की कैप्चर डाटा की संख्या बराबर हो।
 
उन्होंने कहा कि केन्द्राधीक्षक, केन्द्र पर्यवेक्षक पदाधिकारी या कम से कम 02 वीक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ सील्ड प्रश्नपत्र खोलेंगे तथा वीक्षक द्वारा 05 मिनट पूर्व परीक्षा कक्ष में प्रश्न पैकेट्स खोलेंगे तथा परीक्षार्थी को उपलब्ध करा देंगे।
 
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा अवधि में परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
 
उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त वीक्षक/परीक्षा कार्य में जुड़े सभी कर्मी को परिचय पत्र उपलब्ध करा देंगे, जिसे सभी कर्मी परीक्षा के दौरान अपने सामने के पॉकेट के ऊपर लगाकर रखेंगे।
 
उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया कि परीक्षा पूर्व वे सभी वीक्षकों के साथ एक बैठक कर उन्हें कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी वीक्षक को परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के चेहरे का मिलान एडमिट कार्ड की सेन्टर कॉपी के फोटोकॉपी से निश्चत रूप से करने का निर्देश देंगे।
 
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर जैमर की व्यवस्था की गयी है तथा केन्द्राधीक्षक जैमर लगाने वाली एजेंसी को परीक्षा कक्ष के साथ-साथ वॉशरूम/शौचालय आदि में जैमर लगाने में आवश्यक सहयोग देंगे।
 
उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ मोबाईल, ब्लूटूथ एवं अन्य किसी तरह का कदाचारिता से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर प्रवेश नहीं करने देंगे। परीक्षा के दौरान केन्द्राधीक्षक अपने पास साधारण मोबाईल रखेंगे तथा वीक्षक या किसी को भी मोबाईल फोन या इलेक्ट्रोनिक उपकरण रखने की इजाजत नहीं होगी।
 
सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर परीक्षा केन्द्र पर हैण्ड सेनेटाईजर एवं थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही परीक्षार्थी के लिए परीक्षा केन्द्र पर मास्क की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे तथा कोविड-19 के संबंध में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा जारी एस.ओ.पी. तथा कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन परीक्षा केन्द्र पर कराना सुनिश्चित करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षा कार्य का लगातार वीडियोग्राफी करना सुनिश्चित करेंगे।
 
केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्र पर मुख्य द्वार के पास महिला एवं पुरुष परीक्षार्थियों के चिट-पूर्जा एवं इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों जाँच हेतु घेरा बनाकर परीक्षार्थियों को अच्छी तरह से छान-बीन (फ्रिस्किंग) कराकर ही परीक्षा कक्ष में भेजा जाए।
  
उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षा के परीक्षा केन्द्र पर कदाचाविहीन एवं विधिवत तथा सुचारूपूर्वक संचालन हेतु उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है तथा उन्हें निदेशित किया गया है कि वे परीक्षा तिथि को आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान लगातार निरीक्षण कर तदनुसार संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
 
सभी संबंधित दण्डाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है कि उक्त परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी या ऐसे परीक्षार्थी जो कदाचारिता करते पकड़े जाते हैं, तो उनके विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम-1981 के तहत आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले उक्त परीक्षा केन्द्र पर कड़ी निगरानी रखने तथा शांतिपूर्वक एवं कदाचारविहीन परीक्षा संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
  
उन्होंने कहा कि अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर उक्त परीक्षा के विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे।
  
अपर समाहर्त्ता द्वारा सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा कार्य से जुड़े अन्य सभी पदाधिकारी/कर्मी को उक्त परीक्षा को हरहाल में शांतिपूर्ण, कदाचारविहीन एवं सुचारू पूर्वक संचालन कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
 
उक्त बैठक में वरीय कोषागार पदाधिकारी शम्भू कुमार आर्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार के साथ-साथ शिक्षा विभाग के पदाधिकारीगण एवं सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।