कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है।यहां बिहार के मधेपुरा से पंजाब जा रही बस नेशनल हाईवे 28 पर हाटा कोतवाली के बघनाथ चौराहे पर हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ़्तार बस आगे खड़ी ट्रक में जा घुसी।इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई,जबकि 50 घायल हैं। 31 की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।हादसे की वजह बस ड्राइवर को झपकी बताई जा रही है।झपकी आने से बालू लदे हुए ट्रक में बस घुस गई।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात दो बजे बिहार के मधेपुरा से पंजाब के पटियाला में धान की रोपाई के लिए मजदूरों को लेकर जा रही बस पीबी 30एन 8878 के हाटा कोतवाली क्षेत्र के बघनाथ चौराहे के पास बालू लदी हुई खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 50 से घायल हो गए।
हादसे में घायल यात्रियों की चीख पुकार सुन गांव वाले मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव वालों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी हाटा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने पूरन सादा उम्र 18 साल निवासी बराही थाना जिला मधेपुरा बिहार और धीरेन उम्र 18 साल निवासी बेलारी जिला मधेपुरा को मृत घोषित कर दिया।
वहीं अस्पताल जाते समय सुशील उम्र 30 साल पुत्र सुकन निवासी बराही मधेपुरा और हृदय उम्र 50 साल निवासी बराही थाना मधेपुरा ने दम तोड़ दिया।हादसे मे ठेकेदार राजेश, राजकुमार, विकास सादा, विजय सादा सहित 50 लोग घायल हो गए।बस मे लगभग 80 लोग सवार थे।सभी मजदूर और ठेकेदार बिहार के मधेपुरा जिले के रहने वाले हैंं।अस्पताल में सही इलाज न मिल पाने से मजदूर परेशान रहे।
कोतवाल राजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अभी तहरीर नहीं मिली है। सभी मजदूर थे, रोजी रोटी के लिए रोपाई करने जा रहे थे।
ठेकेदार ने बताया कि हर साल खेती के सीजन में जाते हैं और वहां मजदूरी करते हैं। कुछ दिन बाद वापस घर लौटते हैं। बिहार की तुलना में वहां उनको दोगुना से अधिक मजदूरी मिलने की भी बात बताई है। मजदूरों के स्वजन को सूचित कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कुशीनगर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिया हैं।