#MNN@24X7 बिहिया, बिहिया नगर स्थित मखदूम साहब के मजार पर लगने वाले तीन दिवसीय उर्स मेला की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. उर्स कमिटी द्वारा मेला का आयोजन 30 नवंबर से 02 दिसंबर तक किया जा रहा है. उर्स के दौरान मजार स्थल के समीप प्रसाद समेत सैकड़ों दुकानें लगायी जाती हैं तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूला भी लगते हैं जिससे मजार स्थल पर मेला जैसा नजारा उत्पन्न हो जाता है.
वहीं मखदूम साहब के मजार पर चादर चढ़ाने व मन्नत मांगने के लिए बिहार के दूर-दराज के इलाकों के अलावा उतर प्रदेश, बंगाल, झारखंड से भी काफी संख्या में लोग आते हैं. उर्स मेला में विधि व्यवस्था को लेकर राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुराद हुसैन ने भोजपुर डीएम व एसपी को ईमेल से पत्र भेजकर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की है.