*बीएड में फॉर्म भरने का एक मौका और दे राजभवन व नोडल विवि प्रशासन – प्रिंस*
दरभंगा 20 मई 2022 आइसा बिहार राज्य सह सचिव प्रिंस राज ने बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा फॉर्म के तिथि बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने आज मेल के माध्यम से कुलाधिपति , नोडल विवि के कुलपति को ज्ञापन भेजकर तिथि बढ़ाने की मांग की है।
आइसा नेता में ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि ललित नारायन मिथिला विश्वविद्यालय बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए नोडल विवि बनाया गया है।
आज बिहार के सभी विवि का शेषण लेट है। साथ ही साथ नोडल विवि का भी डिग्री 3rd का परीक्षा परिणाम आये हुए तीन महीने हुए लेकिन आज तक मार्कशीट महाविद्यालय को नही मिल पाया है। साथ ही साथ पीजी का रिजल्ट भी प्रकाशित नही हो पाया है। जिसके कारण सैकड़ो की तादाद में छात्र-व छात्रा फॉर्म भरने से वंचित रह गए है। इधर मिथिला विवि प्रशासन ने तीन दिनों के अंदर डिग्री 3rd के रिजल्ट महाविद्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही है।
आइसा नेता ने कुलाधिपति को ज्ञापन देकर मांग किया कम से कम बीएड प्रवेश परीक्षा फॉर्म एक सप्ताह डेट बढ़ाने की मांग की है।
आइसा नेता ने कहा है कि कुलाधिपति और नोडल विवि के कुलपति महोदय को छात्र-छात्रा को एक और मौका देना चाहिए।