दरभंगा। बीपीएससी पेपर लीक कांड मामले में आर्थिक अपराध इकाई की 3 सदस्य टीम पहुँची दरभगा,की छापेमारी ,दो भाइयों से की पूछताछ,आफ़ताफ़ के मोबाइल को किया जप्त।
बीपीएससी पेपर लीक कांड मामले में आर्थिक अपराध इकाई की 3 सदस्यीय टीम दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के लालबाग अंसारी टोला पहुंची,वहां 3 सदस्यीय टीम के साथ नगर थाना की पुलिस भी थी मौजूद। टीम ने एक घर में छापेमारी की, जानकारी के अनुसार उनलोगों को मोहम्मद आफताब की तलाश थी। लेकिन छापेमारी के दौरान मो आफताब मौजूद नही था मगर उसका भाई मोहम्मद रिजवान घर पर मौजूद था। पूछने पर पता चला कि मोहम्मद आफताब घर से बाहर किसी शादी समारोह में गया हुआ था।
जांच के क्रम में आर्थिक अपराध की टीम मोहम्मद आफताब के भाई मोहम्मद रिजवान को अपने साथ थाने ले गयी। इसी बीच जब मोहम्मद आफताब को छापेमारी की जानकारी दी गई, तो वह भी नगर थाना पहुँचा। जहां पर आर्थिक अपराध की 3 सदस्य टीम मोहम्मद आफताब के हाथों से मोबाइल ले लिया और साथ ही कई सवाल भी पूछे। ये पूछताछ घंटों तक चली। दोनों भाइयों से पूछताछ के बाद मोहम्मद आफताब के मोबाइल को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने जप्त कर लिया ,और दोनो भाइयो को थाने से छोड़ दिया।
इस संबंध में जब मोहम्मद आफताब से बातचीत की गई तो उसने बताया कि बीपीएससी पेपर लीक कांड मामले में 3 सदस्यीय टीम आर्थिक अपराध इकाई की आई थी। मगर हम उस समय घर पर नहीं थे। मुझे जैसे ही सूचना मिली मैं थाना पहुंचा और उनके सभी सवालों का जवाब भी दिया। पूछताछ के बाद वे लोग मेरे मोबाइल को भी अपने ही साथ ले गए। उन्होंने बताया कि मेरे मोबाइल के हॉटस्पॉट का इस्तेमाल हुआ है। मेरे मोबाईल हॉटस्पॉट से जी मेल बना कर यूज किया गया है।
इस संबंध में जब आफताब से बातचीत की गई तो उसका कहना है कि ऐसी किसी भी बात की जानकारी मुझे नहीं है। वही उनके भाई रिजवान ने भी बताया कि उसके मोबाइल को भी चेक किया गया था। साथ ही उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस हमारे घर पर आई थी पुलिस ने मेरे मोबाईल की भी जांच की लेकिन कुछ नही मिला।
बताते चलें की दोनो भाई गाड़ी के टायर का दुकान पर काम करते हैं और पंचर बनाने का काम है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि मोबाईल के हॉटस्पॉट में पासवर्ड भी होता है फिर इस मोबाइल का हॉटस्पॉट कैसे कोई यूज कर पाया ये बातें जांच उपरांत ही पता चल पायेंगी।