दरभंगा, 01 सितंबर 2022 :- मुख्य सचिव बिहार, श्री आमिर सुबाहनी की अध्यक्षता में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली 67वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (प्रारंभिक) को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री अतुल प्रसाद, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव श्री बी राजेंद्र, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर एवं सभी जिलाधिकारी के साथ बैठक की गयी।

बैठक में बताया गया कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 67वीं संयुक्त प्रारंभिक (प्रवेश परीक्षा) का आयोजन एक ही तिथि के एक ही सिटिंग में की जाएगी, इसके लिए चहारदीवारी से युक्त सुरक्षित एवं अच्छी ख्याति वाले परीक्षा केंद्रों का चयन कर तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराया जाए।
      
उल्लेखनीय है कि एक ही तिथि में उक्त परीक्षा आयोजित करने हेतु परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ानी होगी।
दरभंगा एनआईसी से जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन, सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता (राजस्व) राजेश झा राजा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा सत्यम सहाय एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।