दरभंगा ।दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए बिहार राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सी.ई.टी.-बी.एड.) 2022 के आयोजन का दायित्व महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को तीसरे वर्ष लगातार दिया गया है। प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 23 जून 2022 है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए दिनांक 25 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। अभी तक (पाँच दिनों में) कुल 22773 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवा लिया है जबकि 10010 (दस हज़ार दस ) अभ्यर्थियों ने शुल्क सहित अपना पूर्ण आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन जमा कर दिया है। कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने आवेदन की गति को देखते हुए कहा कि बी.एड. के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ रहा है।

राजकीय एवं निजी स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों की बढ़ते मांग को देखते हुए छात्र-छात्राएं इस कोर्स को तत्काल रोज़गार के अवसर प्रदान करने वाला मान रहे हैं। साथ ही पिछले दो वर्षों से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा जिस प्रकार से पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण प्रवेश परीक्षा एवं काउंसलिंग का आयोजन कर रहा है, इसकी भी भूमिका है। ज्ञातव्य हो कि पिछले वर्ष 37350 सीटों पर 99.52% नामांकन रहा जो लगभग शत-प्रतिशत है।

सी.ई.टी.-बी.एड. 2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि माननीय कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह एवं कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद प्रतिदिन वस्तु-स्थिति की जानकारी प्राप्त कर उचित मार्गदर्शन करते रहे हैं, और उसी का परिणाम है कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय लगातार राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा को बाधा रहित संपन्न कराने में सफल रहा है। इसके लिए उन्होंने माननीय कुलपति एवं कुलसचिव को आभार प्रकट किया।