बेगूसराय से मनोज कुमार की रिपोर्ट -बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में बेगूसराय जिला बैडमिंटन संघ द्वारा 11से 14 जुलाई तक बेगूसराय जिले में बिहार राज्य सब जूनियर बैडमिंटन ओपन- प्रतियोगिता-2022 का आयोजन किया जाएगा।

चार दिवसीय प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा बिहार के तमाम जिले से प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की सूची आयोजक के पास पहुंच गई है। यह जानकारी शनिवार को एम्स हॉस्पिटल बेगूसराय मे आयोजित प्रेस वार्तालाप मैं बेगूसराय जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉक्टर, रंजन कुमार चौधरी ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव कृष्णानंद जसवाल करेंगे 11से14 जुलाई तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से दो सो,से अधिक बालक एवं बालिकाएं एकल और युगल मुकाबले में भाग लेंगे।

नवोदित खिलाड़ियों को एक प्रधान करने के उद्देश्य आयोजित इस प्रतियोगिता में अंडर-13 आयोजित किए जाएंगे। बेगूसराय की तरफ से मृनाल सिंह जयंती सिंह, अर्जुन बैनर्जी, सबल कुमार, मेधा पांडे, रिशित पांडे आदि प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। आयोजन समिति में संजय सिन्हा यशवंत कुमार, प्रदीप कुमार एवं मनीष कुमार सहित अन्य को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है