●अबला नहीं सबला बने बेटियां:- विभागाध्यक्ष, डॉ. दिव्या रानी हंसदा।
●विश्वविद्यालय गृह विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ क्राफ्ट मेला।
#MNN@24X7 लनामिवि दरभंगा, आज दिनांक 16 फरवरी 2024 को विश्वविद्यालय गृह विज्ञान विभाग में पीडिलाइट प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में क्राफ्ट मेला का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. दिव्या रानी हंसदा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मानविकी संकायाध्यक्ष सह वरीय प्रो. अशोक कुमार बच्चन के द्वारा किया गया।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रो. अशोक कुमार बच्चन ने कहा कि पीएम मोदी ने विकसित भारत @2047 का आह्वान किया है। जिसमें हमारी बेटियों की भी अहम भूमिका है। बेटियों को शिक्षित व आत्मनिर्भरता की हुनर सीखाकर ही विकसित भारत की नींव रखी जा सकती है। इसीलिए जरूरी है बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल हो। दिव्या मैम इसमें काफी अग्रसर रहती हैं और सदैव गृह विज्ञान विभाग में कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं। मैं इसके लिये इन्हें बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ कि आगे भी इस प्रकार का आयोजन करती रहें ताकि हमारी बेटियां आत्मनिर्भर बन सके।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विभागाध्यक्ष डॉ. दिव्या रानी हंसदा ने कहा कि अब वो दौर खत्म हो गया है जब बेटियां चूल्हा व घर के चौखट तक सिमटी रहती थी। पीएम मोदी व सीएम नीतीश के नेतृत्व में बेटियों को शिक्षित करने व आत्मनिर्भर बनाने के लिये कई तरह का अभियान चल रहा है। आप देखेंगे कि 2005 के बाद बेटियों की शिक्षा की दर में कितनी प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। अब उसे जहां भी मौका मिलता है वो अपने प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। इसीलिए अबला नहीं सबला बने सभी बेटियां। इसी को मद्देनजर रखते हुए हम समय दर समय कार्यक्रम का आयोजन करते हैं और भविष्य में भी करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।
इसमें विभाग की छात्राओं द्वारा शिल्पकारी , टाई एंड डाई, मधुबनी पेंटिंग, खाद्य संरक्षण के द्वारा तैयार भोज्य पदार्थ आदि की प्रदर्शनी एवं बिक्री की गई। कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग के साथ-साथ विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के सहित छात्र छात्राओं ने शिरकत किया और अंत में पूरे कार्यक्रम का फीडबैक भी लिया।