*जिला स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण दिवस के अवसर पर किया सम्मान समारोह का आयोजन*
दरभंगा, 16 मार्च 2022 :- राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
दरभंगा नगर के टॉउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान में बेहतर भूमिका निभाने-वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया।
जिसमें शहरी क्षेत्र की एएनएम सुमित्रा कुमारी, रंजीता देवी,गीता देवी,मो.तैयब अली,कृष्णावती और राजीव सिन्हा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
मौके पर अपर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुंधाशु शेखर झा, यूनिसेफ के एसएमसी शशिकांत सिंह, समर माउंट स्कुल के डायरेक्टर श्री राघवेन्दृ, नोडल प्रभारी डॉ राजाराम,कमल किशोर दास आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी तरफ जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत इसी अवसर पर की गई।
फीता काटकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि जिला स्वास्थ विभाग वैक्सीनेशन कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर अव्वल जिलों में शामिल रहा है।
अब यहां 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू हो रहा है।
इस आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद की कंपनी के द्वारा बनाई गई कोर्बेवैक्स वैक्सीन दी जा रही है। जिले में इसके लिए जगह जगह अलग से वैक्सीन काउंटर बनाया जाएगा।
मौके पर मौजूद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ0 अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि वैक्सीन की एक शीशी में बीस डोज मौजूद है। इसके द्वारा बीस बच्चों को डोज पड़ेगी। चूँकि कम उम्र के बच्चों का वर्ग इसबार के अभियान में शामिल है। इसलिए विशेष एहतियात बरती जाएगी।
इस आयु वर्ग के करीब दो लाख सोलह हजार बच्चों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए तमाम कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया है। अभी दरभंगा को कोर्बेवैक्स वैक्सीन की 1,76,000 डोज प्राप्त हुआ है।