दिनांक-07.04.2022 को बिरौल थानान्तर्गत पंजाब नैशनल बैंक शाखा सुपौल, थाना बिरौल जिला दरभंगा बैंक से अज्ञात 5-6 अपराधकर्मियों द्वारा आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर बैंक में प्रवेश कर कैश काउण्टर एवं स्ट्रॉग रूम से करीब 45 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया, जिस संबंध में वादी शैलेन्द्र कुमार झा, पिता श्रीचन्द्र नारायण झा, सा० वो पो० पोखराम थाना बिरौल, जिला दरभंगा के फर्दब्यान के आधार पर बिरौल थाना कांड सं0-122/22 दिनांक- 07.04.2022 धारा-395 / 397 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
घटना घटित होने के पश्चात् इस कांड के उदभेदन, लूटे गये सामानों की बरामदगी एवं कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा अविलम्ब घटनास्थल पर पहुँच कर पर्यवेक्षण किया गया तथा अपने निर्देशन में श्री मनीष चन्द चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिरौल एवं श्री कुमार सुमित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वेनीपुर के संयुक्त नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया, जिसमें पु०नि० ब्रहमदेव सिंह, थानाध्यक्ष, बिरौल पु०अ०नि० आशुतोष कुमार झा, थानाध्यक्ष, बहेड़ी, पुoअoनि मुकेश कुमार मंडल, पुलिस केन्द्र, दरभंगा, पु०अ०नि० राकेश कुमार सिंह, प्रभारी साईवर सेल वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, दरभंगा पु०अ०नि० नेपाली सिंह, प्रभारी तकनीकी शाखा, वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा एवं तकनीकी शाखा में प्रतिनियुक्त सिपाही रामबाबू राय, सिपाही धनंजय कुमार एवं अन्य को शामिल किया गया।
गठित एस०आई०टी० टीम द्वारा कांड में विशेष आसूचना एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी 1. मो0 खुर्शीद आलम, पिता मो० अब्दुल सा० बकारी, पो० लखनपट्टी, थाना खोदावंदपुर छौड़ाही ओ0पी0, जिला बेगुसराय 2. मो० रहमत उर्फ सोनु राज उर्फ सूमों, पिता मो० अयूब, सा० वो० पो० सिहमा, थाना, खोदावंदपुर छौड़ाही ओ०पी० जिला बेगुसराय, 3. मो० आशिफ पिता हबीब अंसारी, सा० उदयपुर, थाना रोसड़ा, जिला समस्तीपुर, 4. असलम आजाद पिता अब्दुल रउफ, सा० उदयपुर थाना रोसड़ा, जिला समस्तीपुर को दिनांक 14.05.22 को बिरौल थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर चौक से किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने हेतु एकत्रित होकर योजना बनाने के क्रम में विशेष आसूचना के आधार पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के स्वीकारोक्ति बयान वो उनके निशानदेही पर इस घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र, वाहन एवं इस कांड में लूटी गयी राशि बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास वो निशानदेही पर बरामद अवैध आग्नेयास्त्र एवं अपराधिक घटना को अंजाम देने हेतु योजना बनाने के आरोप में बिरौल थाना कांड सं0-165/22 दिनांक 14.05.2022 धारा-399/402 / 400 मा०द०वि० एवं 25 (1-बी0) ए / 28 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है, जिसमें सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पाया गया है, जो निम्नवत है: 1. मो० रहमत उर्फ सोनु राज उर्फ सूमों, पिता मो० अयूब, सा० वो पो० सिहमा, थाना खोदावनपुर छोड़ाही, जिला बेगुसराय के विरूद्ध रोसड़ा (समस्तीपुर) थाना कांड सं0-100 / 19 दिनांक 15.04.19 धारा- 25 (1- बी0 ) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट मे आरोप पत्रित है।
2. मो० खुर्शीद आलम, पिता मो० अब्दुल, सा० बकारी, पो० लखनपट्टी थाना खोदावनपुर छौड़ाही ओ0पी0, जिला
बेगुसराय के विरूद्ध खोदावनपुर (बेगुसराय) थाना कांड सं0-233 / 18 दिनांक- 05.11.18 धारा-302 / 34 भा०द०वि० में
आरोप पत्रित है।
3. गंगा राम मुखिया, पिता स्व० मानेलाल मुखिया सा० सिसौना थाना कुशेश्वर स्थान, जिला दरभंगा के विरूद्ध कुशेश्वर स्थाना थाना कांड सं0-118 / 94 धारा-395 / 397 / 364 मा०द०वि० एवं कुशेश्वर स्थाना थाना कांड सं०-128 / 2001 दिनांक- 11.10.2001 धारा-307 भा0द0वि0 एवं 25 (1- बी० ) 26 / 27 आर्म्स एक्ट में आरोप पत्रित है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों में से 04 अपराधकर्मियों का बैंक डकैती की घटना में संलिप्त होना पाया गया है तथा घटना में संलिप्त अन्य 05 अभियुक्तों का पहचान किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापामरी की जा रही है।
इस घटना का सफल उदभेदन करने में गठित एस0आई0टी0 टीम में संलिप्त पदाधिकारी / कर्मियों को पुरस्कृत
करने हेतु अनुशंसा भेजी जा रही है।