पटना के बाद कहां गया किसी को नही मालूम। उसे ढूढ़ने की हो रही मांग।
दरभंगा। बैंगलुरु से चला सन्नी कुमार पटना पहुंचने के बाद भी अबतक घर नही पहुंचा। शहर के बेलवागंज,थाना लहेरियासराय वार्ड 36 निवासी पिता भगलू साह और मां गीता देवी का पुत्र सन्नी कुमार बैंगलुरु में रहकर पिछले 4 साल से वहीं काम कर रहा था। परिवार के लोगो की ओर से बताया जा रहा है की बैंगलोर में हाल के दिनों में बरूवारी के रहने वाले अभिषेक कुमार से इसकी कुछ बात को लेकर आपसी विवाद सन्नी कुमार के साथ 12/05/2022 को हो गई थी। जिसमे दोनो की ओर से झड़प भी हुआ था। वही अभिषेक ने सनी कुमार को जान से मार देने की धमकी दिया था। सनी कुमार धमकी के डर से अगले दिन ही दिन दिनांक 13 /05 /2022 को बैंगलोर से संघमित्रा एक्सप्रेस गाड़ी से दानापुर ,पटना पहुंच गया।
फोन पर घर के लोगो से सन्नी की दो बार बात भी होती हैं एक बैंगलोर से पटना चलते समय दूसरे पटना पहुंचने के बाद पटना से दरभंगा के लिए बस पकड़ने से पहले लेकिन कुछ घण्टो के बाद जब घर के लोगो ने फोन कर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो का फोन बंद आने लगा। परिवार वालो ने कहा सनी कुमार का अबतक घर नही पहुंचना गाड़ी से बेंगलुरु से दानापुर आया पहुंचने के बाद सनी ने अपने परिवार वालों से बात कर कहा था दानापुर पटना पहुंच चुके हैं यहां से दरभंगा के लिए बस पकड़ने वाले हैं।
परिवार वालो ने सनी कुमार को किडनैपिंग कर लिया गया ऐसी आशंका जता रहे हैं। सनी कुमार के मोबाइल नं 8951843683 से उनके परिवार वाले को धमकी दिया जा रहा है सनी कुमार के माता पिता काफी गरीब है। इनके पास इतना पैसा भी नहीं है कि दरभंगा से पटना थाना जा सके इनके परिवार में सन्नी कुमार ही एक मात्र कमाने वाला था इसी के द्वारा इनका परिवार चलता था। परिवार के लोगो ने कहा जब इस घटना के सम्बंध में लहेरियासराय थाना में आवेदन पत्र लेकर गए तो किसी भी तरह की मदद किया न आवेदन पत्र ही लिया गया।
इधर अपने पुत्र के अबतक घर नही पहुंचने को लेकर घर में कोहराम मचा हुआ है माँ का रो रो का बहुत बुरी हालत हो गई है। बेटा जल्दी व सुरक्षित घर पहुंचे यही आग्रह वरीय अधिकारियों से किया है।