-बाबाधाम की यात्रा के दौरान कोविड सुरक्षा मानकों का पालन जरूरी
-कोरोना के संक्रमण से बचना है, तो टीका अनिवार्य रूप से लें : डीआईओ

समस्तीपुर , 17 जुलाई। सावन के महीने की शुरुआत से ही माहौल भक्तिमय हो जाता है। सभी जगह मंदिरों में बाबा भोलेनाथ के दर्शन एवं जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ देखी जा रही है। जिले से कांवरियों का जत्था बोल बम के जयकारों के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक करने देवघर रवाना हो रहा है। सभी में भारी उत्साह नजर आ रहा और सभी जगह भीड़ देखी जा रही है। इसी बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने भी जिले में दस्तक दे दी है। जिला सहित राज्य में संक्रमण के आंकड़ों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। यह सभी के लिए खतरे का संकेत है और सभी को सचेत रहने की जरूरत है।

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी को सतर्क रहना चाहिए – सिविल सर्जन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर जिला सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी को सतर्क रहना चाहिए और कोविड सुरक्षा मानकों का पालन करना चाहिए। अभी आमजन संक्रमण के भय को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे और यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा सावन का महीना शुरू हो चुका है और बाजारों में खरीदारी के लिए भारी भीड़ देखी जा रही है। लेकिन ज्यादातर लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. सभी परिवहन के साधनों में भी अत्यधिक भीड़ देखी जा रही और लोग शारीरिक दूरी के पालन का ध्यान नहीं रख रहे हैं।

सिविल सर्जन ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड सुरक्षा मानकों का पालन करना अभी सबकी जिम्मेदारी है। सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और सभी को इसका अनुपालन करना चाहिए। “हम सुरक्षित, समाज सुरक्षित” का ध्यान रखते हुए कोविड सुरक्षा मानकों का पालन करना सभी के लिए हितकर है।

कोरोना से बचाव हेतु टीका ही एकमात्र सुरक्षित उपाय :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने बताया, कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के जिस प्रकार से आमजन ने प्रशासन को सहयोग किया है, ठीक उसी प्रकार जिलेवासी समस्त कोरोना से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराएं. कोरोना से बचाव हेतु टीका ही एकमात्र सुरक्षित उपाय है।

संक्रमण से बचना है, तो लोगों को टीका अनिवार्य रूप से लगाना होगा। उन्होंने सभी से आह्वान किया है कि टीका को लेकर किसी भी तरह की अफवाह और भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देकर टीकाकरण जरूर कराएं। साथ ही मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए हाथों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से थोड़े-थोड़े समय में साफ करें. भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचें ।