नई दिल्ली: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नौपाडा में CRPF रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सली हमला किया गया है, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए हैं. हमला CRPF 19 बटालियन की ROP पार्टी पर किया गया है. हमले में कई जवान घायल हो गए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 2.30 बजे CRPF की टीम उड़ीसा के नौपाडा जिले में सड़क निर्माण का काम कर रहे लोगों को सुरक्षा देने के लिए निकली थी. लेकिन घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने CRPF टीम पर हमला कर दिया.