बेनीपुर। एसएसपी अवकाश कुमार ने गुरुवार को एसडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न थाना में दर्ज आधा दर्जन से अधिक कांडों की समीक्षा की तथा एसडीपीओ डॉ. सुमित कुमार को कई दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने एसडीपीओ को क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर जमकर फटकार लगाते हुए अपराध पर अंकुश लगाने की हिदायत दी ,उन्होंने कहा कि अपराधि को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा।

इस के अलाबे कार्यालय में पंजीयन संधारण करने की भी सख्त हिदायत देते हुए सभी थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती मे तेजी लाने तथा लंबित कांडों की त्वरित समीक्षा करने एवं क्षेत्र में चल रहे अवैध रूप से शराब कारोबारी पर नकेल कसने का निर्देश दिया। इस दौरान ए एस पी सहित बहेड़ा थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाह भी मौजूद थे।

maithilinewsnetwork